scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

इतनी लग्‍जरी है Aamby Valley, 39,000 करोड़ है कीमत, होगी नीलाम

इतनी लग्‍जरी है Aamby Valley, 39,000 करोड़ है कीमत, होगी नीलाम
  • 1/10
सहारा-सेबी विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए लोनावाला के पास स्थित एंबी वैली को नीलाम करने का फैसला सुनाया है.
इतनी लग्‍जरी है Aamby Valley, 39,000 करोड़ है कीमत, होगी नीलाम
  • 2/10
देश की पहली लग्जरी प्लांड हिल सिटी 'एंबी वैली' एक ऐसी टाउनशिप है, जहां एक-एक बंगला कई करोड़ का है.
इतनी लग्‍जरी है Aamby Valley, 39,000 करोड़ है कीमत, होगी नीलाम
  • 3/10
ये सुब्रत राय सहारा का ड्रीम प्रोजेक्‍ट माना जाता है. यहां सहारा का प्राइवेट रनवे भी है. एंबी वैली में कई फिल्मस्टार, खिलाडि़यों व वीआईपी के बंगले हैं.
Advertisement
इतनी लग्‍जरी है Aamby Valley, 39,000 करोड़ है कीमत, होगी नीलाम
  • 4/10
एंबे वैली इतनी खूबसूरत है कि यहां से लौटने का शायद ही किसी का मन करे. यहां की खूबसूरत वादियां, लेक और लग्जरी बंगलों की वजह से खूब पर्यटक आते हैं.
इतनी लग्‍जरी है Aamby Valley, 39,000 करोड़ है कीमत, होगी नीलाम
  • 5/10
पहाड़ी इलाके में बनी एंबी वैली कुल 10,600 एकड़ में फैली है. यहां पर होटल्‍स के अलावा, गोल्फ कोर्स, इंटरनेशनल स्कूल, प्ले ग्राउंड, हॉस्प्टिल आदि की सुविधाएं भी हैं.
इतनी लग्‍जरी है Aamby Valley, 39,000 करोड़ है कीमत, होगी नीलाम
  • 6/10
बता दें कि ये देश की पहली ऐसी टाउनशिप है, जो हिल एरिया पर विकसित की गई है.
इतनी लग्‍जरी है Aamby Valley, 39,000 करोड़ है कीमत, होगी नीलाम
  • 7/10
इस वैली में रेजिडेंशियल फ्लैट्स से लेकर, जिम, फिल्म शूटिंग स्टूडियो, गोल्फ कोर्स, फॉर्च्यून फाउंटेन सहित सारी सुविधाएं मौजूद हैं.
इतनी लग्‍जरी है Aamby Valley, 39,000 करोड़ है कीमत, होगी नीलाम
  • 8/10
वाटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर स्पोर्ट्स भी कर सकते हैं. स्काई डाइविंग भी होती है. ये वैली लोनावाला से 23 किमी दूर मुंबई-पुणे हाईवे पर है.
इतनी लग्‍जरी है Aamby Valley, 39,000 करोड़ है कीमत, होगी नीलाम
  • 9/10
इस वैली तक लोग सड़क के रास्‍ते ही पहुंचना पसंद करते हैं. हाइवे के बाद जब वैली का रास्‍ता शुरू होता है तभी से पर्यटकों को सुंदर नजारे दिखने शुरू हो जाते हैं.
Advertisement
इतनी लग्‍जरी है Aamby Valley, 39,000 करोड़ है कीमत, होगी नीलाम
  • 10/10
इस वैली की कीमत 39,000 करोड़ रुपये बताई जाती है. सहाराश्री के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को कभी अमीरों का ऐशगाह माना जाता था.
Advertisement
Advertisement