डीयू (Delhi University) में एडमिशन 2019 प्रोसेस जारी है. डीयू में आपको स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर (ईसीए) कोटे का भी फायदा मिलता है. डीयू में रेगुलर सीटों के अलावा 5% सीटें ECA और खेल कोटे की होती हैं. एक अनुमान के अनुसार इस साल 3500 के करीब स्टूडेंट्स इस कोटे में अप्लाई करेंगे. स्पोर्ट्स के ट्रायल्स जून आखिरी हफ्ते से शुरू होंगे. ईसीए के लिए प्रिलिमिनरी और मेन ट्रायल होंगे. पूरी डिटेल पढ़ें.
ऐसे मिलता है खेल कोटा: जो छात्र राज्य या राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन के वक्त फॉर्म में इसे दर्ज करना होता है. खेल की सर्टिफिकेट भी लगानी होती है, लेकिन इस कोटे के कट ऑफ में आपको एक से 7 प्वाइंट तक कितना वेटेज मिलेगा, यह ट्रायल के बाद ही तय होगा.
इंटरनेशनल खिलाड़ी लेंगे सीधे एंट्री: डीयू के दाखिला नियमों के अनुसार यदि कोई इंटरनैशनल स्तर पर ओलिंपिक्स, एशियाड और कॉमनवेल्थ खेला हुआ प्लेयर आवेदन करता है तो उसका ट्रायल नहीं होगा. उन्हें डीयू में बिना ट्रायल सीधे एडमिशन दिया जाता है. डीयू से पहले भी कई नामी खिलाड़ी अपनी पढ़ाई कर चुके हैं.
आम स्टूडेंट को भी इसका सीधा फायदा यह है कि स्पोर्ट्स कोटे के तहत बिना किसी मेरिट या एंट्रेंस टेस्ट के मनपसंद कॉलेज में आसानी से एडमिशन मिल सकता है. लेकिन आपके पास राज्य या फिर राष्ट्रीय स्तर का सर्टिफिकेट जरूर होना चाहिए. कई ऐसे खिलाड़ी भी हर साल एप्लाई करते हैं जिनके गेम कॉमनवेल्थ आदि की सूची में लिस्टेड नहीं हैं.
27 खेलो का ट्रायल: इस बार सिर्फ उन्हीं खेलों को शामिल किया जा रहा है जो ओलिंपिक्स, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स में खेले जाते हैं. इसके अलावा मशहूर खेल क्रिकेट, खो-खो और चेस भी खेल कोटे में शामिल हैं. आप फॉर्म भरते वक्त यह चेक जरूर कर लें कि आप जो गेम खेलते हैं वो ओलिंपिक्स, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स की कैटेगरी में आता है कि नहीं.
ऐसे मिलता है फायदा: दाखिले के वक्त ट्रायल और आपके नंबर दोनों को देखा जाता है.आपको ट्रायल का वेटेज 60% और सर्टिफिकेट का वेटेज 40% दिया जाता है. इसके बाद फाइनल ट्रायल में 75% वेटेज नंबरों को और 25% सर्टिफिकेट को दिया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए DU की वेबसाइट में दिए गए UG Bulletin 2019 में पेज नंबर 37 का 6.2 प्वाइंट पढ़ें जो कुछ इस प्रकार है.
6.2. Guidelines for Admission on the Basis of SportsThe constituent Colleges shall follow the guidelines given below for admission on the basis of Sports in for Undergraduate courses. They will communicate as per the Proforma sent by the University the total number of seats under Sports Quota (Supernumerary) along with requirement of Position / Event / Weight Category in different Game/ Sport to the University. The College should also notify the same on their College website. The applicant should go through the Bulletin of Information for UG courses and notifications issued from time to time on the website of Colleges/University of Delhi.
अगर आप फॉर्म भर रहे हैं तो खेलों के लिए मिले अपने तीन सबसे बढ़िया सर्टिफिकेट अपलोड करें. ईसीए और स्पोट़र्स कोटे के लिए 100 रुपये का अतिरिक्त पंजीकरण शुल्क लगेगा. इसके साथ ही अपनी प्रैक्टिस भी जरूर जारी रखें. स्पोर्ट्स ट्रायल में कई नामी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी स्टूडेंट को जज करते हैं, इसलिए खेल की पूरी तैयारी रखें. यही परफॉर्मेंस आपको पूरे नंबर दिला सकता है.