दिल्ली की जानी-मानी स्कूलों में से एक दिल्ली पब्लिक स्कूल (रोहिणी) लड़कियों के ड्रेस को़ड को लेकर दिए गए फैसले की वजह से सुर्खियों में है. हाल ही में स्कूल ने छात्राओं की ड्रेस को लेकर फरमान सुनाया है कि उन्हें अपनी ब्रा के साथ में स्लिप्स (समीज) पहनना जरूरी है.
साथ ही बताया जा रहा है कि उन्हें अपनी ब्रा को छुपाने के लिए कहा गया है और कहा गया है कि छात्राएं सिर्फ स्किन कलर की ब्रा ही पहनें ताकि उनके अंडर गार्मेंट्स दिखे नहीं.
अग्रेंजी वेबसाइट क्विंट के अनुसार 10 मई को वीकली असेंबली के बाद लड़कों को जाने के लिए कहा गया और कक्षा 9-12 तक की छात्राओं को रुकने के लिए कहा.
इस दौरान लड़कियों से सुनिश्चित करने को कहा गया है कि शर्ट में ज्यादा बटन लगे होने चाहिए ताकि बटन के बीच की जगह से स्किन ना दिखे.
रिपोर्ट्स के अनुसार कई पेरेंट्स स्कूल प्रिंसिपल से मुलाकात कर सकते हैं. साथ ही लड़कों के लिए भी स्कूल में एक ड्रेस कोड है, जिसके अनुसार लड़कों को सफेद बनियान पहनना आवश्यक है.
हालांकि इस स्कूल से पढ़ चुके कई लोगों को कहना है कि यह हमेशा से स्कूल का ड्रेस कोड रहा है.