केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. इस परीक्षा में 31 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे. टाइमटेबल के अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से और कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी. इस साल बोर्ड ने पेपर लीक, धोखाधड़ी और अन्य घटनाओं को रोकने के लिए सावधानी बरती है. वहीं अगर आपका बच्चा परीक्षा देने जा रहा है तो सीबीएसई की ओर से जारी ये 6 जरूरी निर्देश पढ़ लें, क्योंकि अगर आपका बच्चा परीक्षा केंद्र के लिए निकलते हुए कुछ भूल जाए तो आप याद दिला सके.