साक्षी भाव
प्रकाशक: प्रभात
इस किताब से पता चलता है कि पीएम नरेंद्र मोदी सिर्फ राजनीतिक कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि एक कविहृदय साहित्यकार भी हैं. यह ग्रंथ डायरी रूप में जगज्जननी मां से संवाद रूप में व्यक्त उनके मनोभावों का संकलन है, जिसमें उनकी अंतर्दृष्टि, संवेदना, कर्मठता, राष्ट्रदर्शन व सामाजिक सरोकार स्पष्ट झलकते हैं. वर्ष 2015 में 'साक्षी भाव' नाम से पीएम मोदी का हिन्दी कविता संग्रह प्रकाशित हुआ था. इस संग्रह में पहली कविता मां पर थी. पीएम मोदी ने इन कविताओं के संबंध में लिखा था कि ये उन्होंने आत्मसुख के लिए लिखी थीं.