scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

ये हैं PM नरेंद्र मोदी की लिखी 12 किताबें, यहां देखें लिस्ट

ये हैं PM नरेंद्र मोदी की लिखी 12 किताबें, यहां देखें लिस्ट
  • 1/8
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम और पीएम रहते हुए 12 किताबें लिखी हैं. इन किताबों में उन्होंने स्टूडेंट्स से लेकर देश-समाज और विभिन्न मुद्दों पर लिखा है. आइए जानें, मोदी ने कौन-कौन सी किताबें लिखी हैं. क्या हैं, उन किताबों के विषय. इन किताबों के जरिये आप अपने प्रधानमंत्री के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं.
ये हैं PM नरेंद्र मोदी की लिखी 12 किताबें, यहां देखें लिस्ट
  • 2/8
एग्जाम वॉरियर्स 
प्रकाशक: पेंगुइन इंडिया

बीते साल फरवरी 2018 में बोर्ड एग्जाम की तैयारियों पर आधारित ये किताब लांच की गई. किताब में एग्जाम की टेंशन से निपटने की कई तकनीकें बताई गई हैं. इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बचपन के कई उदाहरणों से भी बच्चों को तनाव से निकलने का तरीका दिया है. इसमें एग्जाम में स्टूडेंट्स अच्छे नंबर लाने का तरीका बताया गया है.

ये हैं PM नरेंद्र मोदी की लिखी 12 किताबें, यहां देखें लिस्ट
  • 3/8
साक्षी भाव
प्रकाशक: प्रभात

इस किताब से पता चलता है कि पीएम नरेंद्र मोदी सिर्फ राजनीतिक कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि एक कविहृदय साहित्यकार भी हैं. यह ग्रंथ डायरी रूप में जगज्जननी मां से संवाद रूप में व्यक्त उनके मनोभावों का संकलन है, जिसमें उनकी अंतर्दृष्टि, संवेदना, कर्मठता, राष्ट्रदर्शन व सामाजिक सरोकार स्पष्ट झलकते हैं. वर्ष 2015 में 'साक्षी भाव' नाम से पीएम मोदी का हिन्दी कविता संग्रह प्रकाशित हुआ था. इस संग्रह में पहली कविता मां पर थी. पीएम मोदी ने इन कविताओं के संबंध में लिखा था कि ये उन्होंने आत्मसुख के लिए लिखी थीं.
Advertisement
ये हैं PM नरेंद्र मोदी की लिखी 12 किताबें, यहां देखें लिस्ट
  • 4/8
ए जर्नी: पोइम्स बाइ नरेंद्र मोदी
Publisher: Rupa Publications India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम रहते हुए गुजराती भाषा में 67 कविताएं लिखी थीं. उनकी इन कविताओं के जरिये उनकी आवाज, उनका नजरिया और उनकी विचारशैली का अंदाजा लगाया जा सकता है. वो अपनी किताब से कुछ गुजराती कविताएं ट्वीट भी कर चुके हैं.
ये हैं PM नरेंद्र मोदी की लिखी 12 किताबें, यहां देखें लिस्ट
  • 5/8
कनवीनिएंट एक्शन
Publisher: Lexis Nexis

प्रधानमंत्री द्वारा इस किताब को बहुत सरल भाषा से लिखा गया है. जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों की लिखी ये किताब अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भी जुड़ती है और समाज के विभिन्न पार वर्गों को इससे निपटने के लिए वैश्विक अभियान में शामिल होने की प्रेरणा देती है.

ये हैं PM नरेंद्र मोदी की लिखी 12 किताबें, यहां देखें लिस्ट
  • 6/8
ज्योति पुंज
Publisher: Prabhat Prakashan

अपनी पुस्तक पुष्पांजलि ज्योतिपुंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि संसार में उन्हीं मनुष्यों का जन्म धन्य है, जो परोपकार और सेवा के लिए अपने जीवन का कुछ भाग अथवा संपूर्ण जीवन समर्पित कर पाते हैं. इस पुस्तक में उन्होंने व्यक्ति के जन्म से लेकर उसकी समाज के लिए जिम्मेदारी को बताया गया है. किताब में पीएम मोदी ने ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ को जीवन का मूलमंत्र माननेवाले ऐसे ही तपस्वी मनीषियों का पुण्य-स्मरण किया है.
ये हैं PM नरेंद्र मोदी की लिखी 12 किताबें, यहां देखें लिस्ट
  • 7/8
सोशल हार्मोनी
Publisher: Prabhat Prakashan

इस किताब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज और सामाजिक समरसता के प्रति भावनाओं के प्रबल प्रवाह को शब्दों के जरिये बयां किया है. पुस्तक में उनकी समाज के प्रति अद्वितीय दृष्टि और दृष्टिकोण नजर आता है. ये पुस्तक आम आदमी की खुशियों और विकास यात्रा पर आधारित है.
ये हैं PM नरेंद्र मोदी की लिखी 12 किताबें, यहां देखें लिस्ट
  • 8/8
ये भी हैं किताबें

इसके अलावा कई किताबें उनके भाषणों या व्याख्यानों पर लिखी गईं. उनकी किताब The 37th Singapore Lecture: India's Singapore Story  सिंगापुर लेक्चर सीरीज है. उनकी पुस्तक प्रेमतीर्थ शॉर्ट स्टोरीज और कविताओं का संग्रह है.
Advertisement
Advertisement