गुलामी का प्रतीक है BCCI का LOGO
कम ही लोग जानते हैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
(BCCI) का 'लोगो' आज भी भारत की गुलामी का
प्रतीक है. दरअसल BCCI का यह 'लोगो' अंग्रेजों द्वारा
शुरू किये गये एक अवॉर्ड 'Order of the
Star of India' से लिया गया है. इस अवॉर्ड की
तीन श्रेणियां थीं:
नाइट ग्रैंड कमांडर (GCSI)
नाइट कमांडर (KCSI)
कम्पैनियन (CSI)
बता दें, भारतीय स्वतंत्रता उपरांत इसे कभी भी नहीं दिया गया.