व्यक्ति के जन्म का महीना उसके जीवन को काफी हद तक प्रभावित करता है. जन्म के महीने से किसी व्यक्ति के करियर, दोस्तों और स्वभाव के साथ-साथ सेहत के बारे में भी बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है. आज हम आपको जन्म के महीने के आधार पर व्यक्ति की खासियत और खामियां बताएंगे. अमेरिका की मैग्जीन द रीडर्स डाइजेस्ट में छपे आर्टिकल के मुताबिक, जन्म के महीने से व्यक्ति के स्वभाव के बारे में पता लगाया जा सकता है. जनवरी से जून तक जन्में लोगों का स्वभाव हम पहले ही बता चुके हैं. आइये जानते हैं, जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में जन्मे लोगों की पर्सनैलिटी क्या कहती है.
जुलाई में पैदा हुए लोग
जुलाई के महीने में पैदा हुए लोग सबसे अशांत होते हैं. जून और अगस्त में पैदा हुए बच्चों के विपरीत जुलाई एक ऐसा महीना है, जिसमें पैदा हुए लोगों में सबसे ज्यादा बाइपोलर डिसऑर्डर होने के आसार होते हैं. इसके अलावा पर्सनैलिटी की बात करें तो जुलाई में जन्मे व्यक्तियों के नेता बनने की संभावना सबसे कम होती है. ये लोग साधारण जीवन जीना पसंद करते हैं और छोटे-छोटे सुखों में खुश रहते हैं.
अगस्त में जन्मे लोग
अगस्त के महीने में पैदा हुए बच्चे स्कूल में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते. ये बच्चे स्कूली लाइफ को एंजॉय नहीं करते. स्कूली शिक्षा से कम आकर्षित ये बच्चे जिंदगी और इसके अनुभव से ज्यादा सीखते हैं और इसकी सराहना करते हैं. ये अपने कामों से ज्यादा सीखते हैं. इस महीने में पैदा लोग फिलॉसफी से जरिए दुनिया में अपनी पहचान बनाते हैं.
सितंबर के बच्चे
सितंबर के महीने में जन्म लेने वाले लोग अकादमिक रूप से भी बहुत अच्छा करते हैं. इस महीने में पैदा लोगों को ज्ञान का भंडार कहा जाता है और ये किसी भी चीज को गंभीरता से जानने की कोशिश में लगे रहते हैं. सितंबर के बच्चों में बाइपोलर डिसऑर्डर विकसित होने की संभावना सबसे कम होती है. बता दें कि अमेरिका में सितंबर के महीने में पैदा हुए बच्चे खासे चर्चिंत होते हैं.