प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में विद्यार्थियों से 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में बातचीत की. इस दौरान पीएम ने बच्चों के सवालों के जवाब दिए. स्मार्ट वर्क और हार्ड वर्क में से क्या चुनें? एक छात्र के इस प्रश्न पर पीएम मोदी ने प्यासे कौवे की का जिक्र कहानी का उदाहरण दिया। देखें ये वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi on Friday interacted with the students in the 'Pariksha Pe Charcha' program at Talkatora Stadium in Delhi. When asked about what to choose between smart work and hard work, watch what the PM answered.