सारी दुनिया प्यारी में आज की ये कहानी एक प्यारी मां और उसके बेटे की है. दरअसल महाराष्ट्र के डोंबिवली में एक महिला सब्जी विक्रेता ने अपने बेटे को पढ़ा-लिखा कर सीए बनाया. सीए बनने के बाद मां के गले लगने और मां की आंखों से निकले खुशी के आंसुओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.