scorecardresearch
 

स्कूल ने नहीं चुकाया Loan तो बैंककर्मियों ने आकर जड़ दिया ताला, 300 छात्रों की पढ़ाई ठप, माता-पिता परेशान

अहमदाबाद में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने लोन (Loan) नहीं चुकाने पर स्कूल को सील कर दिया है. अहमदाबाद डीईओ को जैसे ही लोटस हायर सेकेंडरी स्कूल के सील होने की जानकारी मिली, उन्होंने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर पूछा कि स्कूल कब से शुरू होगा या स्कूली बच्चों के लिए क्या वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.

Advertisement
X
स्कूल प्रबंधन को 20 अगस्त तक जवाब देने का आदेश.
स्कूल प्रबंधन को 20 अगस्त तक जवाब देने का आदेश.

गुजरात के अहमदाबाद में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने लोन (Loan) नहीं चुकाने पर स्कूल को सील कर दिया है. इस स्कूल में पढ़ने वाले करीब 300 बच्चों के माता-पिता की चिंता बढ़ गई है. उनका कहना है कि बच्चे स्कूल आते हैं, लेकिन स्कूल पर ताला लटका देखकर घर लौट जाते हैं. उन्हें बच्चे के भविष्य की चिंता सता रही है.

दरअसल, इसनपुर में स्थित लोटस स्कूल को बैंक द्वारा सील किए जाने की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई है. स्कूल मैनेजमेंट द्वारा ली गई लोन की रकम का भुगतान समय पर नहीं किए जाने की वजह से बैंक द्वारा स्कूल को सील कर दिया गया है. धी लोटस हायर सेकेंडरी स्कूल सील होने की वजह से इस स्कूल में पढ़ने वाले करीब 300 बच्चों के माता-पिता की चिंता बढ़ी हुई है.

ये भी पढ़ें- NEET-SS परीक्षा रद्द करने के फैसले को SC ने बताया सही, छात्रों की याचिका खारिज, जानें मामला?

जल्द ही बकाया ऋण राशि चुका देंगे- ट्रस्टी

बच्चे स्कूल आते हैं, लेकिन स्कूल पर ताला लटका देखकर घर लौट जाते हैं. स्कूल के ट्रस्टी रमणिकभाई का कहना है कि हमने पीएनबी बैंक से मॉर्गेज लोन ली थी. वह जल्द ही बकाया ऋण राशि चुका देंगे और स्कूल को सील खुलवा देंगे. वहीं, अहमदाबाद डीईओ को जैसे ही लोटस हायर सेकेंडरी स्कूल के सील होने की जानकारी मिली, उन्होंने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर पूछा कि स्कूल कब से शुरू होगा या स्कूली बच्चों के लिए क्या वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.

Advertisement

20 अगस्त तक जवाब देने का आदेश

डीईओ रोहित चौधरी ने कहा है कि समय पर मॉर्गेज लोन का भुगतान न करने पर स्कूल को नोटिस भेजा गया था. 1.25 करोड़ रुपए बकाया होने के कारण मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया था कि 10 अगस्त तक बकाया राशि का भुगतान किया जाए. अन्यथा स्कूल को सील कर दिया जाएगा. अगर स्कूल तय समय में बकाया राशि का भुगतान नहीं करता है, तो स्कूल को सील कर दिया जाएगा. बता दें कि डीईओ ने स्कूल प्रबंधन को 20 अगस्त तक जवाब देने का आदेश दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement