scorecardresearch
 

Uttarakhand Board Exams 2024: रैली-प्रदर्शन पर रोक, भारी पुलिस बल तैनात... ऐसे सुरक्षा इंतजामों में होगी बोर्ड परीक्षा

देहरादून बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर जिलाधिकारी ने जनपद देहरादून के कुल 125 परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक और कस्टोडियनों को बोर्ड परीक्षाओं की शुचिता एवं गोपनीयता को बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
X
बोर्ड परीक्षा (सांकेतिक तस्वीर)
बोर्ड परीक्षा (सांकेतिक तस्वीर)

Uttarakhand Board Exams 2024: उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च 2024 तक चलेंगी. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् ने कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर देहरादून के सभागार में जिलाधिकारी सोनिका ने मीटिंग करके सुरक्षा इंतजामों को लेकर जरूरी निर्देश दिए हैं.

स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर्स पर पहुंचने में नहीं होगी निर्देश
जिलाधिकारी ने जनपद देहरादून के कुल 125 परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक और कस्टोडियनों को बोर्ड परीक्षाओं की शुचिता एवं गोपनीयता को बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले परीक्षा केंद्रों के पास यातायात व्यवस्था नियत्रित करें. ताकि छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में किसी तरह की असुविधा न हो.

एग्जाम सेंटर्स के आसपास रैली व प्रदर्शन पर रोक
उपजिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नगर को परीक्षा केंद्रों के पास वाले क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की रैली एवं प्रदर्शन करने की अनुमति न दिए जाने के निर्देश दिए हैं. पुलिस विभाग को प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर विशेषकर संवेदनशील केंद्रों पर परीक्षा की गोपनीयता एवं शुचिता बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किये जाने एवं समय-समय पर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही रात में चेकिंग के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

परीक्षा केंद्रो पर डबल लॉक आलमारी और गार्ड्स की व्यवस्था
अधिकारियों को कहा गया है कि वो एक सामूहिक व्हॉट्सएप ग्रुप बनाकर आपस में कनेक्ट रहें ताकि परीक्षा सुचारु ढंग से हो सके. बिना किसी गड़बड़ी के परीक्षा कराने के लिए संबंधित केंद्र व्यवस्थापक, कस्टोडियन जिला प्रशासन, उच्च स्तरीय शिक्षा अधिकारी अपने बोर्ड कार्यालय से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं. जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक परीक्षा केंद्रो पर डबल लॉक आलमारी की व्यवस्था करने के साथ ही रात्रि चौकीदार की व्यवस्था एवं परीक्षा तिथि को प्रश्नपत्र के लिफाफे खोलने में पूर्ण सावधानी बरती जाए.

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून सहित समस्त जनपदीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, केंद्र व्यवस्थापक एवं कस्टोडियनों को परिषदीय परीक्षा 2024 निर्विवाद सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित करने के साथ ही अग्रिम शुभकामनाए दी गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement