UPSC Prelims 2024: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 16 जून 2024 को यूपीएससी की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. हर साल की तरह इस साल भी लाखों कैंडिडेट्स इस एग्जाम में बैठने वाले हैं. परीक्षा होने में बस कुछ ही दिन का समय बचा है. ऐसे में कैंडिडेट्स रिवीजन के साथ-साथ अपने माइंड को भी रिलैक्स रखें. एग्जाम पैटर्न आदि छोटी डिटेल्स के बारे में जानें. अगर यह पता होगा कि एग्जाम किस तरह आयोजित किया जाएगा तो पेपर देने में आसानी होगी.
400 अंक का होगा प्रीलिम्स पेपर
प्रीलिम्स परीक्षा पास करने के लिए कैंडडिडेट्स को पेपर 1 और पेपर 2 (CSAT) दोनों को पास करना होगा. प्रत्येक पेपर 200 मार्क्स का होगा, जिसमें मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न होंगे. जनरल स्टडीज 2 यानी कि सीसेट के एग्जाम को पास करने के लिए 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में बांटे जाएंगे. कैंडिडेट्स को पेपर पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
नेगेटिव मार्किंग
यदि कोई उम्मीदवार गलत उत्तर चुनता है, तो उस प्रश्न के लिए एक तिहाई (0.33) अंक काट लिया जाएगा. यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक उत्तर चुनता है, भले ही उनमें से एक सही हो, तो इसे गलत उत्तर माना जाएगा. यदि कोई उम्मीदवार किसी प्रश्न को अनुत्तरित छोड़ देता है, जिसका अर्थ है कि कोई उत्तर नहीं दिया गया है, तो उस प्रश्न के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
पेपर 1 में क्या आएगा
पेपर 1 में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं, भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय और विश्व भूगोल-भारत और विश्व का भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल. भारतीय राजनीति और शासन-संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे, आदि. आर्थिक और सामाजिक विकास-सतत विकास, गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल, आदि. पर्यावरण पारिस्थितिकी पर सामान्य मुद्दे, जैव-विविधता और जलवायु परिवर्तन, जिसके लिए विषय विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है और सामान्य विज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे.
पेपर 2 में क्या आएगा
पेपर 2 यानी सीसेट का पेपर भी 200 मार्क्स का होगा, जिसे करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. इस परीक्षा को कैंडिडेट की रीजनिंग, एनालिटिकल नॉलेज और एप्टीट्यूट की परख करने के लिए साल 2011 में लॉन्च किया गया था. सीसेट के आने पर इसका काफी विरोध हुआ था, लेकिन यूपीएससी अपने फैसले पर कायम रहा. इस परीक्षा को जनरल स्टडीज 2 भी कहा जाता है. पेपर II में इंटरपर्सनल स्किल्स, कम्यूनिकेशन स्किल्स, लॉजिकल रीजनिंग, डिसीजन मेकिंग, जनरल मेंटल एबिलिटी, बेसिक न्यूमिरेसी, डेटा इंटरप्रिटेशन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.