scorecardresearch
 

UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का परिणाम जारी, रोहित धोंडगे बने टॉपर, कुल 206 कैंडिडेट्स हुए पास

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस परीक्षा में कुल 206 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई है. इनमें, सिविल इंजीनियरिंग में 92, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 18 और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 26 कैंडिडेट्स हैं.

Advertisement
X
UPSC ESE Result Out
UPSC ESE Result Out

UPSC ESE 2024 Final Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. यह परिणाम संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है, जहां से उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. UPSC ESE 2024 में 206 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की, जिनमें सबसे अधिक सिविल इंजीनियरिंग के 92 उम्मीदवार शामिल हैं.

इसके अलावा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 18 उम्मीदवारों, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 26 उम्मीदवारों और इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन (E&T) के 70 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है. सामान्य वर्ग में सबसे अधिक सफलता मिली है, जिसमें 71 उम्मीदवार सफल रहे हैं. इसके बाद ओबीसी (59), एससी (34), ईडब्ल्यूएस (22) और एसटी (20) उम्मीदवारों पास हुए हैं.

दूसरे स्थान पर हर्षित पांडे

इस परीक्षा में सिविल इंजीनियरिंग में रोहित धोंडगे ने परीक्षा में टॉप किया है, जबकि हर्षित पांडे और लक्ष्मीकांत परीक्षा में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं. डी मदनकुमार चौथे और अमन प्रताप सिंह पांचवें पोजिशीन पर रहे हैं. बता दें किस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 251 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 251 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. UPSC ने इस परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा जून में आयोजित की थी, जिसके बाद साक्षात्कार (वैयक्तिक परीक्षण) अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किए गए थे। अब आयोग ने अंतिम परिणाम जारी कर दिया है.

Advertisement

रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:

Step 1-  सबसे पहले, उम्मीदवारों को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाना होगा.
Step 2-  वेबसाइट के होमपेज पर ESE लिंक पर क्लिक करें.
Step 3-  इसके बाद, एक पीडीएफ लिंक खुलेगा जिसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे.
Step 4-  उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक करके रिजल्ट देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
Step 5-  इसके अलावा, आप रिजल्ट का प्रिंट भी ले सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement