scorecardresearch
 

UP Paper Leak: सरकारी भर्ती RO/AR0 पेपर लीक का दावा, आयोग ने दिए जांच के आदेश, STF को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी को RO-ARO की प्रीलिम्स परीक्षा कराई गई थी. इस दौरान पेपर लीक होने और प्रश्न पत्र की सील टूटे होने जैसे आरोप लगे थे, जिसके लेकर अब आयोग ने जांच के आदेश दे दिए हैं. आयोग की टीम और एसटीएफ पेपर लीक मामले की जांच करेगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित की गई सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है. छात्रों ने पेपर का वीडियो वायरल कर यह कहा था कि हम परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े हैं और देखिए हमारे हाथ में पेपर है यानी कि पेपर पहले ही लीक हो चुका है. पेपर लीक को लेकर अब आयोग की कमेटी और एसटीएफ जांच करेंगी.

अभ्यर्थियों द्वारा पेपर लीक की शिकायत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को की थी, जिसके बाद आयोग ने भर्ती परीक्षा में जांच के आदेश दिए हैं. आयोग ने एसटीएफ (Uttar Pradesh Police Special Task Force) से जांच करने के लिए शासन को लिखा पत्र लिखा है.

RO/ARO Exam

इस भर्ती परीक्षा में 10,69, 725 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. यह परीक्षा राज्य के 58 जिलों के 2387 केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी. इस दौरान गाजीपुर के एक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने पेपर आउट का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया था. अभ्यर्थियों ने सुबह वाली पाली में एग्जाम से पहले पेपर की सील टूटे होने का आरोप लगाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. हालांकि अब आयोग ने आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं. 

पेपर लीक को लेकर संसद में पास हो चुका है बिल

Advertisement

बता दें कि 5 फरवरी को प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं से सख्ती से निपटने के लिए लोक परीक्षा विधेयक, 2024 संसद में पास हो गया. इसके मुताबिक परीक्षा में अनियमितता और गड़बड़ी पर अधिकतम 1 से 10 साल तक की जेल और 3 से 5 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान हो सकता है. इसके बावजूद लोग पेपर लीक करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement