उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित की गई सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है. छात्रों ने पेपर का वीडियो वायरल कर यह कहा था कि हम परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े हैं और देखिए हमारे हाथ में पेपर है यानी कि पेपर पहले ही लीक हो चुका है. पेपर लीक को लेकर अब आयोग की कमेटी और एसटीएफ जांच करेंगी.
अभ्यर्थियों द्वारा पेपर लीक की शिकायत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को की थी, जिसके बाद आयोग ने भर्ती परीक्षा में जांच के आदेश दिए हैं. आयोग ने एसटीएफ (Uttar Pradesh Police Special Task Force) से जांच करने के लिए शासन को लिखा पत्र लिखा है.

इस भर्ती परीक्षा में 10,69, 725 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. यह परीक्षा राज्य के 58 जिलों के 2387 केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी. इस दौरान गाजीपुर के एक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने पेपर आउट का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया था. अभ्यर्थियों ने सुबह वाली पाली में एग्जाम से पहले पेपर की सील टूटे होने का आरोप लगाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. हालांकि अब आयोग ने आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं.