प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने विज्ञापन संख्या 2/2022 के तहत आयोजित होने वाली प्रवक्ता (PGT) पद की लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा पहले 18 और 19 जून 2025 को होनी थी.
आयोग ने परीक्षा टालने का कारण अपरिहार्य परिस्थितियां बताया है. अब यह परीक्षा अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में कराए जाने की संभावना है. हालांकि, इसकी नई तिथि की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है. यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के सचिव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि परीक्षा की नई तिथि की जानकारी समय आने पर समाचार पत्रों और आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upessc.up.gov.in के माध्यम से अभ्यर्थियों को दी जाएगी.
इस परीक्षा में हजारों अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद थी, जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में प्रवक्ता पद की तैयारी कर रहे हैं. परीक्षा टलने से उन्हें अब और इंतज़ार करना होगा, हालांकि कई उम्मीदवारों ने राहत की सांस भी ली है, क्योंकि उन्हें तैयारी के लिए कुछ और वक्त मिल गया है. उम्मीदवारों से आग्रह किया गया है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नियमित नज़र बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.
पहले भी टल चुकी है परीक्षा
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवक्ता (PGT) भर्ती परीक्षा एक बार फिर टाल दी गई है, यह पहली बार नहीं है जब इस परीक्षा की तारीख बदली गई हो. इससे पहले आयोग ने परीक्षा 11 और 12 अप्रैल 2025 को कराने का एलान किया था, लेकिन ऐन वक्त पर उसे स्थगित कर दिया गया. इसके बाद नई तारीखें 18 और 19 जून घोषित की गईं, जिन पर भी अब परीक्षा नहीं होगी. जानकारी के मुताबिक परीक्षा केंद्रों की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई थीं, लेकिन उम्मीदवारों को अब तक प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए थे. इसी वजह से अभ्यर्थियों के बीच ये अटकलें तेज थीं कि शायद परीक्षा फिर टाली जा सकती है, और वही हुआ भी.
परीक्षा की अगली तारीखों को लेकर जल्द ही आयोग की वेबसाइट और समाचार माध्यमों के ज़रिए जानकारी दी जाएगी. उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करेंं.