UP Board Inter 12th Toppers: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने आज, 22 जून को लखनऊ में 'मेधावी विद्यार्थी संवाद 2022' का आयोजन किया है. इस समारोह में सीएम योगी ने लखनऊ के यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के मेधावी टॉप-10 छात्रों से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने छात्रों को नियमित अखबार पढ़ने और लाइब्रेरी जानी की सलाह दी.
मुख्यमंत्री ने सभी छात्रों से उनके भविष्य की योजना पूछी. छात्र-छात्राओं को अभ्यूदय कोचिंग की क्लास लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया. लखनऊ में आयोजित 'मेधावी विद्यार्थी संवाद 2022' के दौरान यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 में टॉप-10 छात्र शामिल हुए, सभी ने सीएम को अपना नाम, स्कूल का नाम और पास प्रतिशत बताए. सीएम योगी ने भी छात्रों से बात की और इंटर में विषय पूछे. इसके अलावा इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल्स से भी बात की. समारोह में शामिल इंटर के टॉप-10 में छात्रों में ज्यादातर (8 बच्चे) फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के थे. सीएम योगी ने छात्रों से भविष्य में क्या करना चाहते हैं और तैयारी को लेकर सवाल किए.
बोर्ड परीक्षाओं में लखनऊ के टॉप-10 मेधावी छात्रों से मुलाकात करते #UPCM @myogiadityanath https://t.co/InplUbwC3Q
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 22, 2022
सीएम ने पूछा- तैयारी के लिए क्या अलग किया था?
सीएम योगी ने छात्रों को दिए ये टिप्स
हर शिक्षण संस्थान को मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जैसी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 22, 2022
साथ ही संस्थानों का दायित्व बनता है कि ऐसी लाभकारी योजनाओं से छात्र-छात्राओं को अवश्य अवगत कराएं: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/mjs2EwT6rL
सीएम योगी छात्रों को कहा, 'परिश्रम का कोई विकल्प नहीं, जितना परिश्रम करेंगे, परिणाम उतना ही अच्छा आएगा. परिश्रम सकारात्मक व सार्थक दिशा में होना चाहिए.'
परिश्रम का कोई विकल्प नहीं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 22, 2022
जितना परिश्रम करेंगे, परिणाम उतना ही अच्छा आएगा।
परिश्रम सकारात्मक व सार्थक दिशा में होना चाहिए: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/xVTOKqnh3q
इसके अलावा उन्होंने कहा, 'बच्चे नियमित रूप से लाइब्रेरी जाएं व अखबार अवश्य पढ़ें. अखबार के सम्पादकीय पृष्ठ पर देश-दुनिया से संबंधित बहुत सारी जानकारी होती है. समसामयिक घटनाओं व ज्वलंत मुद्दों पर देश के प्रतिष्ठित चिंतकों, लेखकों, विद्वानों व राजनेताओं के आलेख बहुत उपयोगी होते हैं.' 'सफल वह होता है जो छोटी-छोटी गलतियों को सुधार कर आगे बढ़ता जाता है. विफल वही होता है जो जानने के बाद भी गलतियों की तरफ ध्यान नहीं देता है.'
बच्चे नियमित रूप से लाइब्रेरी जाएं व अखबार अवश्य पढ़ें।
अखबार के सम्पादकीय पृष्ठ पर देश-दुनिया से संबंधित बहुत सारी जानकारी होती है। समसामयिक घटनाओं व ज्वलंत मुद्दों पर देश के प्रतिष्ठित चिंतकों, लेखकों, विद्वानों व राजनेताओं के आलेख बहुत उपयोगी होते हैं: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/VMTfotdDgT— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 22, 2022
ये भी पढ़ें: