UP Board 10th, 12th Admit Card 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अब जल्द ही यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी करने जा रहा है. जिन उम्मीदवारों ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर एग्जाम डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड अगले सप्ताह तक सब्जेक्ट वाइस डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर सकता है.
कब होनी हैं परीक्षाएं
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं 01 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी. प्रैक्टिकल एग्जाम 16 फरवरी से 28 फरवरी तक होंगे जबकि थ्योरी एग्जाम मार्च में शुरू होने की संभावना है. सब्जेक्ट वाइस डेटशीट जारी होने के बाद ही एग्जाम डेट्स की सही जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. उम्मीदवार ताजा अपडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
यहां मिलेंगे एडमिट कार्ड
जानकारी के अनुसार, इस वर्ष कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 58 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. परीक्षाएं शुरू होने से पर्याप्त समय पहले एडमिट कार्ड रिलीज़ किए जाएंगे. स्कूल प्रमुखों के लिए एग्जाम एडमिट कार्ड पर रिलीज़ होंगे. स्टूडेंट्स को अपने मुहर लगे एडमिट कार्ड पाने के लिए अपने स्कूल में संपर्क करना होगा. स्कूलों द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जाने के बाद स्टूडेंट्स को बांटे जाएंगे.
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें