scorecardresearch
 

UGC ने जारी की 24 फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट, यूपी-दिल्ली में हैं सबसे ज्यादा

UGC के अनुसार वर्तमान में 24 स्वयंभू, गैर-मान्यता प्राप्त संस्थान यूजीसी अधिनियम के उल्लंघन में काम कर रहे हैं. इन्हें फर्जी विश्वविद्यालय घोषित किया गया है और इन्हें कोई भी डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है.

Advertisement
X
UGC announced a list of fake university
UGC announced a list of fake university

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बुधवार को देश में 24 स्वयंभू, गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों की एक सूची जारी की है. इसमें सबसे ज्यादा संस्थान उत्तर प्रदेश से हैं. यूजीसी सचिव रजनीश ने कहा कि छात्रों और सार्वजनिक लोगों को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में 24 स्वयंभू, गैर-मान्यता प्राप्त संस्थान यूजीसी अधिनियम के उल्लंघन में काम कर रहे हैं. इन्हें फर्जी विश्वविद्यालय घोषित किया गया है और इन्हें कोई भी डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है. 

जबकि इनमें से आठ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के हैं, दिल्ली के सात और ओडिशा और पश्चिम बंगाल के दो-दो हैं. कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और महाराष्ट्र में एक-एक ऐसा फर्जी विश्वविद्यालय है.

देखें उत्तर प्रदेश में चल रहे फर्जी विश्वविद्यालय के नाम 

उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोसी कलां, मथुरा
महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़
इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, माकनपुर, नोएडा
वारणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी
महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय, प्रयाग
गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रोकॉमप्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर
नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अलीगढ़
    

दिल्ली में चल रहे ये फेक विश्वविद्यालय

एडीआर-सेंट्रिक जूरीडीकल यूनिवर्सिटी, राजेंद्र प्लेस
विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एमप्लॉयमेंट, दिल्ली
आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, रोहिणी
कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली
वॉकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  

इन राज्यों में भी चल रही फेक यूनिवर्सिटी और संस्थान 

Advertisement

    पश्चिम बंगाल : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता और इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकाता
    ओडिशा : नवभारत शिक्षा परिषद, राउरकेला और नॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, मयूरभंज
    कर्नाटक : बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी, बेलगाम
    केरल : सेंट जॉन यूनिवर्सिटी कृष्णाटम, केरल
    महाराष्ट्र : राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर
    आंध्र प्रदेश : क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, गुंटूर
    पुडुचेरी : श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन 

 

Advertisement
Advertisement