School Closed: भीषण गर्मी की मार अब स्कूलों पर पड़नी शुरू हो गई है. गर्मी के चलते होने वाले स्वास्थ्य के खतरे को देखते हुए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने घोषणा की है कि राज्य के सभी सरकारी स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद रहेंगे. इस घोषणा के तहत अब स्कूल 18 अप्रैल से 23 अप्रैल, 2023 के बीच बंद रहेंगे. राज्य में लू के प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
मुख्यमंत्री ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि चिलचिलाती गर्मी छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है. उन्होंने सभी राजकीय और राजकीय सहायता प्राप्त स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य के प्राइवेट स्कूलों से भी ऐसा करने की अपील की है. बता दें कि त्रिपुरा में 7.02 लाख छात्रों के साथ 4,226 राज्य संचालित और राज्य सहायता प्राप्त स्कूल हैं.
खुले रहेंगे कॉलेज, यूनिवर्सिटी
बता दें कि कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को बंद करने की घोषणा नहीं की गई है. सभी कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कार्यालय पहले की तरह काम करते रहें. जानकारी के अनुसार, पिछले 3 दिनों से त्रिपुरा में पारा 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. इसके साथ ही मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 20 अप्रैल तक बारिश की संभावना नहीं है.
पश्चिम बंगाल में भी बंद हुए स्कूल
पश्चिम बंगाल ने भी बढ़ती गर्मी के मद्देनजर सभी स्कूलों को 23 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी 23 अप्रैल तक के लिए बंद किए गए हैं. राज्य में स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान अब 24 अप्रैल को खुलेंगे. राज्य सरकार मौसम की स्थिति को देखते हुए कोई अन्य आदेश भी जारी कर सकती है.