scorecardresearch
 

यूपी में नौकरियों पर बवाल: RO-ARO और श‍िक्षक अभ्यर्थी के बाद, अब लेखपाल नियुक्तियों पर फंसा पेंच 

Ruckus over jobs in UP: यूपी में लेखपाल के 8 हजार 85 पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगा दी गई है. चयनित होने के बाद अभ्यर्थी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. 23 फरवरी को पीएम मोदी चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र देने वाले थे. लेकिन ऐन वक्त पर नियुक्ति पत्र बांटने पर रोक लग गई.

Advertisement
X
यूपी में 8 हजार से ज्यादा लेखपाल नियुक्तियां अटकीं
यूपी में 8 हजार से ज्यादा लेखपाल नियुक्तियां अटकीं

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की राह देख रहे अभ्यर्थियों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द हो गई, समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (RO-ARO) भर्ती के अभ्यर्थी कई दिनों से पेपर लीक का दावा कर रहे हैं और परीक्षा रद्द करके री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा 69000 शिक्षक भर्ती के अभियर्थी 6800 पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिली है. नियुक्ति पत्र की मांग पर अड़े शिक्षक अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब लेखपाल भर्ती के नियुक्ति पत्रों पर लगी रोक ने अभ्यर्थियों की टेंशन बढ़ा दी है.

लेखपाल के 8025 पदों पर नियु्क्तियों अटकीं
दरअसल, यूपी में लेखपाल के 8 हजार 85 पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगा दी गई है. चयनित अभ्यर्थी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. 23 फरवरी को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चयनित युवाओं को खुद अपने हाथों से नियुक्ति पत्र देने वाले थे. लेकिन अब उन्हें सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सिफारिश पर आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद ने सभी मंडलायुक्त-जिलाधिकारी को पत्र लिखकर नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगा दी है.

नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
30 दिसंबर 2023 को यूपी लेखपाल भर्ती का रिजल्ट जारी करने के बाद सभी चयनित अभ्यर्थियों को तहसील आंवटित की जा चुकी थी और योगदान आख्या भी ली गई. नियमवली के अनुसार योगदान आख्या की तारीख को ही जॉइनिंग डेट माना जाता है लेकिन बावजूद इसके नियुक्ति पत्र पर रोक लगी दी. अचानक हुए इस फैसले से नाराज अभ्यर्थियों ने लखनऊ स्थित राजस्व परिषद के मुख्यालय पर पहुंचकर सचिव से मुलाकात की और नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

Advertisement

लेखपाल भर्ती नियुक्ति पत्रों पर क्यों लगी रोक?
दरअसल, 13 फरवरी को एक अभ्यर्थी ने भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पारित किया था और विभाग ने नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगा दी थी कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि राजस्व परिषद को चयनित लेखपाल अभ्यर्थियों की लिस्ट 6 जनवरी को ही दे दी थी. अंतिम चयन परिणाम जारी होने के बाद कुछ अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट चले गए और कोर्ट ने मामले में अंतिम फैसला आने तक नियुक्ति पत्र बांटने पर रोक लगा दी. अगर लिस्ट जारी होने के बाद जनवरी में ही नियुक्ति पत्र बांट दिए जाते तो यह मामला नहीं फंसता.

अब लेखपाल भर्ती नियुक्ति पत्र कब मिलेगा?
अभ्यर्थियों को अब इसके लिए अभी और इंतजार करना होगा. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के डबल बेंच को चार हफ्तों में लंबित मामलों को निस्तारित करने का आदेश दिया है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट को 22 मार्च को सुनवाई करेगा और फैसले के बाद नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे. हालांकि अभ्यर्थियों का कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने विभाग को स्व विवेक से निर्णय लेने को कहा  है तो विभाग उनके नियुक्ति पत्र पर रोक क्यों लगा रहा है, विभाग को जल्द से जल्द उनके नियुक्ति पत्र जारी करने चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement