scorecardresearch
 

RPSC Paper Leak: राजस्‍थान टीचर भर्ती पेपर लीक में नया खुलासा, अच्‍छे बैकग्राउंड से हैं नकलची

पिछले 2 साल में करीब 17 भर्तियों के पेपर आउट हो चुके हैं. आजतक के सहयोगी प्रकाशन राजस्थान तक की टीम ने पेपर का एनालिसिस किया तो चौंकाने वाले फैक्ट सामने आए हैं. भर्ती में जो अभ्यर्थी जीए के पेपर में नकल करते हुए पकड़े गए हैं, उनमें 80% के फैमिली मेंबर्स सरकारी जॉब में हैं तो कुछ अच्छे बैकग्राउंड से हैं.

Advertisement
X
RPSC Paper Leak Case
RPSC Paper Leak Case

राजस्‍थान शिक्षक भर्ती पेपर लीक जांच में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में एक और मास्टरमाइंड पकड़ा गया है. भर्ती में जो अभ्यर्थी जीए के पेपर में नकल करते हुए पकड़े गए हैं, उनमें 80% के फैमिली मेंबर्स सरकारी जॉब में है तो कुछ अच्छे बैकग्राउंड से हैं. पकड़ी गई लड़कियों के पेरेंट्स भी कुछ सरकारी हैं तो कुछ अच्छे प्रभावशाली बैकग्राउंड से हैं.

सबके नाम की सूची कल ही जारी कर दी गई थी जिसमें पता चला कि किसी के पिता बड़े ठेकेदार हैं तो किसी का खुद का स्कूल है. पकड़े गए 49 लोगों में 45 बच्चों को जो पेपर रटाया जा रहा था, उसके 80 प्रश्‍न हुबहू मिले हैं.

पिछले 2 साल में करीब 17 भर्तियों के पेपर आउट हो चुके हैं. आजतक के सहयोगी प्रकाशन राजस्थान तक की टीम ने पेपर का एनालिसिस किया तो चौंकाने वाले फैक्ट सामने आए. उदयपुर से नकल करते हुए पकड़े गए 30 से ज्यादा अभ्यर्थियों के मां-बाप या भाई-बहन सरकारी नौकरी में हैं. नकल गैंग का भूपेंद्र विश्नोई खुद भी रेलवे में ASI के पद पर फर्जी तरीके से भर्ती हुआ था. बाद में रेलवे से उसे निलंबित कर दिया गया था.

एक और मास्टरमाइंड भजनलाल बिश्नोई थर्ड ईयर MBBS का स्टूडेंट है जो सांचौर का रहने वाला है. बेकरिया थाना पुलिस ने जिन्हें पकड़ा है, उनमें 80% सरकारी टीचर के बच्चे हैं. जयश्री पुत्री बाबूलाल बिश्नोई सांचौर जिले की रहने वाली है. इनके पिता भी सरकारी शिक्षक हैं. सुनील कुमार के पिता जाला राम बिश्नोई अध्यापक हैं.

Advertisement

महेंद्र कुमार के पिता पोसाराम प्रजापत निजी बैंक में कर्मचारी हैं. सुरेश बिश्नोई के पिता रामलाल सरकारी अध्यापक हैं. नकल करने वालों में कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जो कि सामान्य किसान परिवार से हैं. हालांकि इनके परिवार में भाई-बहन सरकारी सेवा से जुड़े हुए हैं. 

पुलिस ने सुरेश विश्नोई से पूछताछ की तो पता लगा कि उदयपुर के सुखेर में भी एक होटल में कुछ कैंडीडेट्स को पेपर हल की तैयारी करवा रहे हैं. पुलिस होटल में पहुंची तो अलग-अलग कमरे में कैंडिडेट मिले. लीक किए गए पेपर के लिए सबसे ज्यादा कैंडिडेट मास्टरमाइंड सुरेश ने तैयार किए थे. उसने अभ्यर्थियों से 10लाख रुपये में पेपर की डील की और उन्‍हें 100% नौकरी दिलवाने की गारंटी भी दी. अभ्यर्थियों के पास जो प्रश्नपत्र की नकल मिली है, उसमें 80 प्रश्‍न मैच होना इस बात के सबूत हैं कि नकल गैंग के पास ओरिजिनल पेपर ही था.

(उदयपुर से महेन्‍द्र बानस्रोता की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement