scorecardresearch
 

RPSC ने जारी की 6 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रस्तावित डेट्स, देखें- डिटेल

RPSC Exam Dates: आयोग सचिव ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन 19 जनवरी 2025 तथा पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-द्वितीय परीक्षा-2024 का आयोजन 16 फरवरी 2025 को किया जाना प्रस्तावित है. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

RPSC 6 Competitive Exam Dates: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आज 6 विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन की प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इन परीक्षाओं का आयोजन वर्ष 2025 में 19 जनवरी  से 1 जून तक किया जाना प्रस्तावित किया गया है. आयोग सचिव ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन 19 जनवरी 2025 तथा पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-द्वितीय परीक्षा-2024 का आयोजन 16 फरवरी 2025 को किया जाना प्रस्तावित है. 

जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा-2024 का आयोजन 23 मार्च 2025 एवं कृषि अधिकारी परीक्षा-2024 का आयोजन 20 अप्रेल 2025 को किया जाना प्रस्तावित किया गया है. वहीं संस्कृत शिक्षा (कॉलेज विभाग) के लिए शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक तथा पुस्तकालयाध्यक्ष के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 4 से 6 मई 2025 एवं सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य परीक्षा)-2024 का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाना प्रस्तावित है. 

पेपर लीक पर रहेगी सख्ती 

आरपीएससी की विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने कई कदम उठाए हैं. पेपर लीक की घटनाओं पर भारतीय जनता पार्टी ने गहलोत सरकार को खूब घेरा था लेकिन अब बीजेपी पेपर लीक माफिया और नकलचियों को लगाम कसने के लिए कई कड़े इंतजाम किए हैं. उन्होंने पेपर लीक मामले में विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन करने का फैसला लिया था, ताकि भविष्य में पेपर लीक की घटना नहीं हो.

Advertisement

बता दें कि राजस्थान में पेपर लीक को लेकर सियासत अक्सर गर्म रहती है. एक अनुमान के मुताबिक, राज्य में पिछले साढ़े करीब पांच साल में पेपर लीक के 10 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. मामला इतना गर्म हुआ था कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक के कारण कुछ परीक्षाओं को निरस्त करके दोबारा परीक्षाएं कराई थीं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement