scorecardresearch
 

प्रिटिंग से पहले लीक हो गया था राजस्थान SI भर्ती परीक्षा का पेपर, HC ने रोकी कैंडिडेट्स की पोस्टिंग

राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती 2021 के मामले में राज्य सरकार को कड़ी चेतावनी दी है. कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस समय तक राजस्थान पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे थानेदारों की पासिंग आउट परेड पर रोक लगाई जाए, और उनके पदस्थापन (पोस्टिंग) को भी स्थगित किया जाए.

Advertisement
X
<iframe src=

राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 को लेकर जारी विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कोर्ट में पेश की गई अपनी चार्जशीट में चौंकाने वाली जानकारी दी है. एसओजी के मुताबिक, एसआई परीक्षा का पेपर राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) से प्रिंटिंग प्रेस में जाने से पहले ही लीक हो गया था. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह भी पता नहीं चल सका है कि पेपर किसने बनाए थे, जिससे इस मामले की गंभीरता और बढ़ जाती है.

कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग और पासिंग परेड पर रोक के आदेश

इस पेपर लीक मामले के बाद, राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती 2021 के मामले में राज्य सरकार को कड़ी चेतावनी दी है. कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस समय तक राजस्थान पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे थानेदारों की पासिंग आउट परेड पर रोक लगाई जाए, और उनके पदस्थापन (पोस्टिंग) को भी स्थगित किया जाए. हाईकोर्ट ने यह आदेश उस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए, जिसमें एसआई परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग की गई थी. याचिकाकर्ता कैलाश चंद शर्मा और 24 अन्य परीक्षार्थियों ने इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाया था. उनका कहना था कि एसआई परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक की घटनाओं को देखते हुए परीक्षा को रद्द किया जाए.

Advertisement

राज्य सरकार को 22 नवंबर तक जवाब देने का आदेश
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वह इस मामले पर 22 नवंबर तक अपना जवाब पेश करें. कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि वह क्यों नहीं एसआई परीक्षा को रद्द कर रही है, जबकि कई जांच एजेंसियों, एसओजी, पुलिस मुख्यालय, महाधिवक्ता और मंत्रियों की कमेटी ने परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश की है. हालांकि, राज्य सरकार द्वारा अभी तक इस परीक्षा को रद्द करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जो कि याचिकाकर्ताओं के अनुसार, पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल उठाता है.

75 गिरफ्तारी, दो RPSC सदस्य भी गिरफ्तार 
एसओजी ने अब तक इस मामले में 75 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 50 थानेदार भी शामिल हैं. इनमें से दो प्रमुख गिरफ्तारियां राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) के दो सदस्य बाबूलाल कटारा और रामूराम रायका की हुई हैं, जो पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं. इन गिरफ्तारियों के बाद यह साफ हो गया है कि एसआई भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी एक संगठित साजिश का हिस्सा थी, और मामले के जांच में और भी चौकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement