बीकानेर के एक सरकारी स्कूल में 6 से 8 साल की तीन बच्चियों की मौत की दुखद खबर सामने आई है. स्कूल में 20 फीट गहरे पानी के टैंक में गिरने से तीन छात्राओं की मौत हो गई है. यह दुखद घटना मंगलवार को देवनादा केदली गांव, नोखा क्षेत्र में हुई है. इस घटना ते बाद स्कूल स्टाफ और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने बुधवार रात को इस मामले में एफआईआर दर्ज की है.
मांगे पूरी नहीं हुईं तो जिला कलेक्टर कार्यालय का करेंगे घेराव
मृतक बच्चों के परिवार और गांववालों ने मर्चरी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है, जहां तीनों शव रखे गए हैं. वे अंतिम संस्कार करने से इनकार कर रहे हैं जब तक कि अधिकारियों द्वारा जिम्मेदार व्यक्तियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती. स्थानीय नेता, जिनमें नागौर के आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल भी शामिल हैं, इन्होंने गुरुवार को प्रदर्शन में हिस्सा लिया और धमकी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तो वे जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे.
ग्रामीणों का कहना है कि इस हादसे की वजह से न केवल उनकी बेटियों की जान गई, बल्कि यह घटना स्कूल के निर्माण में की गई लापरवाही और घटिया निर्माण सामग्री का भी परिणाम है. वे चाहते हैं कि दोषियों को सख्त सजा मिले और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं.