scorecardresearch
 

ICSE Result 2024: बांदा की बेटी ने देशभर में किया टॉप, IAS बनकर करना चाहती हैं लोगों की सेवा

बांदा की रहने वाली एक छात्रा अर्चिता ने ICSE परीक्षा में पूरे देश में टॉप किया है. उन्होंने 99.75% अंक हासिल कर परिवार समेत पूरे जिले का नाम रोशन किया है. अर्चिता ने बताया कि परीक्षा में सफल होने के लिए उसने टीवी, मोबाइल और सोशल मीडिया से खुद को दूर कर लिया था. वो रोज 14 से 15 घंटे पढ़ाई करतीं थी.

Advertisement
X
अर्चिता ने ICSE परीक्षा में पूरे देश में टॉप किया
अर्चिता ने ICSE परीक्षा में पूरे देश में टॉप किया

उत्तर प्रदेश के बांदा की रहने वाली एक छात्रा अर्चिता ने ICSE परीक्षा में पूरे देश में टॉप किया है. उन्होंने 99.75% अंक लाकर परिवार समेत पूरे जिले का नाम रोशन किया है. छात्रा ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता के अलावा अपनी टीचर्स को दिया. बेटी की कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. साथ ही अर्चिता ने बताया कि परीक्षा में सफल होने के लिए उसने टीवी, मोबाइल और सोशल मीडिया से खुद को दूर कर लिया था. 

टाइम टेबल के मुताबिक उन्होंने 14 से 15 घंटे पढ़ाई कर सफलता हासिल की. अर्चिता का सपना है कि वो आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करे. अभी वो JEE के माध्यम से इंजीनियरिंग की पढ़ाई  करना चाहती है. अर्चिता के पिता अर्जुन सिंह लखनऊ में रिमोट सेंसिंग वैज्ञानिक हैं, माता स्मिता सिंह लखनऊ में टीचर हैं. 

अर्चिता ने ICSE परीक्षा में किया टॉप 

पिता अर्जुन सिंह ने बताया कि उनकी बेटी अर्चिता ने पूरे देश मे टॉप किया है. बेटी को अंग्रेजी, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन में 100 में से 100 नंबर मिले. इसके अलावा गणित में 99, फिजिक्स में 96, केमिस्ट्री में 97% अंक हालिस किए. वहीं छोटी बेटी अनुष्का सिंह ने 10th में 99% अंक हासिल किए हैं. 

बेटी की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल 

बेटी की सफलता पर माता-पिता, दादी-बाबा, चाचा-चाची समेत पूरे परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा है. अर्चिता के बाबा जहां वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, वहीं चाचा अरुण सिंह किसान और चाची निजी स्कूल में शिक्षिका हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement