scorecardresearch
 

कक्षा 3 और 6 के लिए जल्द NCERT लॉन्च करेगा इन विषयों की नई किताबें

NCERT आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए कक्षा 3 और 6 के लिए नई पाठ्यपुस्तकों को लागू करने को प्राथमिकता दे रहा है. जिसके लिए संपादकों को केवल दो से तीन दिनों की अवधि के भीतर संपूर्ण पाठ्यपुस्तकों की समीक्षा करने का काम सौंपा गया है.

Advertisement
X
NCERT new books for class 3th and 6th
NCERT new books for class 3th and 6th

नये एकेडमिक सत्र की शुरुआत के साथ-साथ राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) नई किताबें लॉन्च करने जा रहा है. यह किताबें कक्षा 3 और कक्षा 6 के लिए होंगी. NCERT की कोशिश है कि यह किताबें राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (NCF) के अनुसार हों. ऐसे में कक्षा 1 और 2 के लिए पाठ्यपुस्तकें पहले ही राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शुरू की जा चुकी हैं.

कक्षा 3 के लिए इन विषयों पर चल रहा है काम

शिक्षा मंत्रालय (MOE) के सूत्रों के अनुसार, एनसीईआरटी आगामी शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 3 और 6 क्लास की पाठ्यपुस्तकें लागू करने को प्राथमिकता दे रहा है. बता दें कि नई किताबें बनाने और लॉन्च करने के लिए एक प्रॉपर प्रोसेस और रिसर्च से होकर गुजरना पड़ता है. एनसीईआरटी द्वारा तैयार की जा रहीं कक्षा 3 के लिए अंग्रेजी, उर्दू, गणित, पर्यावरण अध्ययन की किताबों के लिए अभी प्रूफ रीडिंग, एडिटिंग का काम बचा है.

कक्षा 6 की किताबें जल्द हो सकती हैं लॉन्च

इसी तरह कक्षा 6 के लिए गणित, साइंस, भाषा की किताबें अपने आखिरी चरण पर हैं. इसके बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किताबें का समय से प्रूफरीडिंग, पब्लिशिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का काम भी हो जाए. इसके लिए मार्च तक डेडलाइन रखी गई है. जिसको देखते हुए प्रूफरीडिंग प्रक्रिया को तेज़ करने का प्रयास किया गया है. ऐसे में संपादकों को दो से तीन दिनों की अवधि के भीतर संपूर्ण पाठ्यपुस्तकों की समीक्षा करने का काम सौंपा गया है.

Advertisement

एनसीआरटी की योजना के अनुसार, सभी कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम समय से जारी करने की योजना शुरू में बनाई गई थी. लेकिन अब यह लग रहा है कि 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए सभी ग्रेडों के लिए पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध होने में देरी हो सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement