MP Board 5th-8th Result: इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड से कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों को अपने परिणामों का अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बोर्ड इस हफ्ते रिजल्ट जारी कर सकता है. इस साल कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 से 13 मार्च तक आयोजित की गई थीं. वहीं, कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 6 से 14 मार्च 2024 तक किया गया था.
इसी हफ्ते घोषित किए जा सकते हैं नतीजे
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेकिंग का काम पूरा चुका है. अनुमान है कि इस हफ्ते में परिणामों की घोषणा की जा सकती है. हालांकि, अभी तक बोर्ड की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है. मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से रिजल्ट घोषित होते ही छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
अपनी कक्षा सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना लॉग इन क्रेडेंशियल भरना होगा. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा. बता दें कि यह छात्रों की प्रोवीजनल मार्कशीट होगी. ऑरिजनल मार्कशीट छात्रों को अपने स्कूल से प्राप्त होगी.
MP Board 5th 8th Result 2024 LIVE Updates: Check Here
MPBSE 5th, 8th Results 2024: ऐसे चेक कर सकेंगे एमपी बोर्ड रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स - mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर, 'MPBSE Class 5th Results 2024' या 'MPBSE Class 8th Results 2024' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे कि रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: रिजल्ट चेक करें और आगे के लिए डाउनलोड कर लें.
बता दें कि पिछले साल यानी कि साल 2023 में 5वीं और 8वीं का बोर्ड परीक्षा में करीब 22 लाख 46 हजार छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 82.27% छात्रों ने 5वीं बोर्ड परीक्षा पास की था जबकि 76.09% छात्रों ने 8वीं बोर्ड परीक्षा पास की थी.