Kerala 12th Exam Schedule: उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) केरल ने कक्षा 12वीं की परीक्षा की फाइनल डेट शीट जारी कर दी है. डीएचएसई प्लस 2 परीक्षा 8 अप्रैल 2021 से शुरू होगी और 26 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड में जारी रहेगी. हालांकि, आर्ट्स के छात्रों के लिए केरल बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा 22 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी.
परीक्षा की अवधि प्रैक्टिकल वाली परीक्षा और बिना प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट्स की परीक्षाओं के लिए अलग है. बिना प्रैक्टिकल के सब्जेक्ट्स के लिए परीक्षा सुबह 9:40 बजे शुरू होगी और 12:30 बजे खत्म होगी.
उच्च माध्यमिक स्कूल परीक्षाएं पहले 17 मार्च से शुरू होने वाली थीं. छह अप्रैल को राज्य विधानसभा चुनावों के कारण DHSE केरल ने बारहवीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. जिसे बाद में फिर से शेड्यूल किया गया था.
बता दें कि केरल में 1 जनवरी से 10वीं, 12वीं के स्कूल दोबारा खुल गए थे. कोरोना संक्रमण के चलते बंद चल रहे स्कूलों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए खोला गया था. बोर्ड परीक्षा के स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल्स के लिए स्कूल आ रहे थे और सभी जरूरी निर्देशों के अनुसार ही कक्षाएं आयोजित हो रही थीं.
इन क्लासेज के लिए मॉडल एग्जाम, रिवीज़न और डाउट क्लियरिंग सेशन भी आयोजित किए जा रहे थे. स्कूल केवल बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए खोले गए जिससे स्कूल में छात्रों की संख्या भी कम थी और केवल जरूरी क्लासेज़ ही आयोजित की गईं. एग्जाम भी कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए आयोजित होंगे. एग्जाम हाल में सोशल डिस्टेंसिंग लागू के लिए प्रत्येक बेंच पर केवल एक ही छात्र को बैठने की अनुमति होगी. क्लास के भीतर छात्रों की संख्या भी सीमित रहेगी.