Indian Army Recruitment Rally 2021: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उम्मीदवारों की सुरक्षा को देखते हुए कई एग्जाम को पहले ही रद्द कर दिया गया है. अब तेलंगाना स्टेट स्पोर्ट्स स्कूल, हकीमपेट में आयोजित सेना भर्ती रैली के सफल उम्मीदवारों के लिए 30 मई 2021 को हैदराबाद के कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) को आयोजित किया जाना था. कोरोना की स्थिति को देखते हुए इसे स्थगित किया गया है.
स्थिति सुधरने पर सीईई की नई तारीखों का ऐलान www.joinindianarmy.nic.in पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को एआरओ, सिकंदराबाद को रिपोर्ट करना होगा और अंतिम तारीख का ऐलान होने के बाद एडमिट कार्ड प्राप्त करना होगा.
जानकारी के लिए बता दें कि तेलंगाना के सभी जिलों के लिए सेना भर्ती रैली ARO, सिकंदराबाद में 05 मार्च से 24 मार्च 2021 तक तेलंगाना स्पोर्ट्स स्कूल, हकीमपेट में आयोजित की गई थी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह हर अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान रीजन के लिए होने वाले कॉमन एंट्रेंस एग्जाम को स्थगित कर दिया था. इसके लिए 25 अप्रैल 2021 को आयोजित की जानी थी. सेना ने पूर्वोत्तर और राजस्थान रीजन के लिए अगले आदेश तक के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम को स्थगित कर दिया है.