Chhatisgarh BDS, MDS Exam 2021 Postponed: राज्य में बेकाबू कोरोना महामारी के मद्देनज़र, छत्तीसगढ़ MDS और BDS परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन रायपुर के आयुष विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा था. राज्य में MDS और BDS परीक्षाएं 13 मई से शुरू होने वाली थीं. छात्रों ने महामारी में ऑफलाइन एग्जाम के आयोजन पर आपत्ति उठाई थी जिसके बाद इन्हें निरस्त कर दिया गया है. इस मामले में दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट सुनवाई करेगा इसलिए, यह संभाव है कि परीक्षाएं अब 07 जून, 2021 के बाद ही आयोजित हो सकेंगी.
छात्रों की ओर से वकील धीरज वानखेड़े की मदद से एक जनहित याचिका दायर की थी क्योंकि राज्य में COVID-19 संक्रमण के बीच परीक्षा निर्धारित थी. याचिकाकर्ताओं ने कहा है कि इस महामारी के समय ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करना अनुचित है. छत्तीसगढ़ MDS और BDS ऑफ़लाइन परीक्षाएं छात्रों को COVID 19 के खतरे में धकेल सकती हैं. इस आधार पर उच्च न्यायालय से आवश्यक निर्णय लेने और ऑफ़लाइन परीक्षाओं को स्थगित करने का आग्रह किया गया.
जस्टिस पी कोशी की एकल पीठ ने परीक्षा आयोजित करने के विश्वविद्यालय के फैसले पर स्थगन आदेश दिया है. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने विश्वविद्यालय को नोटिस जारी किया था और मामले में जवाब मांगा था. एग्जाम मोड और परीक्षा की तारीख के संबंध में सुनवाई 07 जून, 2021 को होगी. जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षाएं अब अगले आदेश तक के लिए निरस्त हैं. कोई भी अन्य अपडेट केवल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें