scorecardresearch
 

ICSI CSEET 2021: तकनीकी समस्‍याओं के चलते छूट गई परीक्षा, इस डेट को दे सकते हैं री-एग्‍जाम

ICSI CSEET Re-Exam 2021: शनिवार 08 मई को हुई परीक्षा में तकनीकी समस्याओं के चलते जिन छात्रों की परीक्षा छूट गई थी, उनके लिए यह दूसरा मौका है. CSEET 2021 एग्‍जाम 08 मई को ऑनलाइन रिमोट प्रॉक्‍टर्ड मोड में आयोजित किया गया था.

Advertisement
X
ICSI CSEET 2021 Re-Exam:
ICSI CSEET 2021 Re-Exam:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम 08 मई को आयोजित किया गया था
  • री-एग्‍जाम भी रिमोट प्रॉक्‍टर्ड मोड में होगा

ICSI CSEET Re-Exam 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) सोमवार 10 मई को कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) के लिए री-एग्‍जाम का आयोजन करने जा रहा है. शनिवार 08 मई को हुई परीक्षा में तकनीकी समस्याओं के चलते जिन छात्रों की परीक्षा छूट गई थी, उनके लिए यह दूसरा मौका है. CSEET 2021 एग्‍जाम 08 मई को ऑनलाइन रिमोट प्रॉक्‍टर्ड मोड में आयोजित किया गया था. इस मोड में छात्र अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप का उपयोग करके अपने घरों से ही एग्‍जाम दे सकते हैं. 

यह अतिरिक्त मौका केवल उन छात्रों द्वारा लिया जा सकता है जो तकनीकी समस्‍याओं के चलते एग्‍जाम नहीं दे सके हैं. जारी नोटिस के अनुसार, "यह देखा गया है कि तकनीकी समस्‍याओं के कारण कुछ उम्मीदवार 08 मई को रिमोट प्रॉक्‍टर्ड मोड में आयोजित CSEET 2021 परीक्षा नहीं दे सके हैं. ऐसे उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, संस्थान सोमवार 10 मई 2021 को पुन: परीक्षा का आयोजन कर रहा है." जो उम्‍मीदवार 10 मई 2021 को होने वाली परीक्षा में भी उपस्थित नहीं हो सकेंगे, उन्हें एग्‍जाम में अनुपस्थित मार्क किया जाएगा.

परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले ही यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा. सभी उम्मीदवारों को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर दिया गया सिक्‍योर एग्‍जाम ब्राउज़र (SEB) डाउनलोड करना होगा जिसकी मदद से वे एग्‍जाम दे सकेंगे. ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं. अन्‍य सभी नियम पहले की परीक्षा के जैसे ही रहेंगी और सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध रहेंगी.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement