IIM Placements: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद मे MBA की पढ़ाई कर रहे पोस्टग्रेजुएशन के छात्रों के लिए प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें बैंकिंग, फ़ाइनेंस, टेक्नोलॉजी, कंसल्टिंग, एनालिटिक्स समेत अलग-अलग क्षेत्र में देश-विदेश की करीब 28 कंपनियों ने हिस्सा लिया. प्लेसमेंट मे हिस्सा लेने के लिए पिछले साल के मुकाबले 54 प्रतिशत ज्यादा यानी कुल 163 एप्लीकेशन मिले थे.
पिछले साल के मुकाबले बढ़ी कंपनियों की संख्या
IIM अहमदाबाद मे आयोजित ये प्लेसमेंट दो हिस्सों मे आयोजित हुआ. इस साल प्लेसमेंट मे वेंचर कैपिटल, मोरिस इंटरनेशनल, ओलिवर वेमेन जैसी इंटरनेशनल कंपनियों ने हिस्सा लिया. IIM अहमदाबाद के प्लेसमेंट कमेटी के चैरमेन प्रोफेसर अंकुर सिन्हा ने कहा, 'पिछले वर्षो के मुक़ाबले इस साल अलग-अलग क्षेत्रों की ज्यादा कंपनियों ने प्लेसमेंट मे हिस्सा लिया. तीन दिनों मे प्लेसमेंट प्रक्रिया को पूरा किया गया.
सबसे ज्यादा एसेंचर कंपनी से मिले ऑफर
प्रोफेसर अंकुर सिन्हा ने कहा कि इस साल मार्केटिंग की जॉब के लिए मार्केट काफी मुश्किल मे दिखा. हालांकि इन परिस्थितियों मे भी IIM अहमदाबाद के छात्रों ने अच्छा प्लेसमेंट हासिल किया है. सबसे ज्यादा 26 जॉब ऑफर एसेंचर कंपनी से मिले.
इसके अलावा बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ने 23, गोल्डमेन साक्स कंपनी ने 9, जे.पी. मॉर्गन ने 5 छात्रों को जॉब ऑफर दिए. जनरल मैनेजमेंट सैक्टर मे सबसे ज्यादा 10 जॉब अदानी और 6 जॉब ऑफर एस्सार ग्रुप की तरफ से छात्रों को प्राप्त हुए. इसके अलावा टीसीएस ने 17, पीडबल्यूसी ने 9, किनआईक्यू ने 11, नेवी ने 9, एचयूएल ने 6, माइक्रोसॉफ़्ट ने 6 तो प्रेक्षिस कंसल्टिंग ने 7 छात्रों जॉब ऑफर दिए.