IGNOU June TEE 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने TEE जून परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 09 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. खास बात ये है कि 09 जुलाई तक फॉर्म भरने पर लेट फीस भी नहीं लगेगी.
IGNOU के मुताबिक, जून 2021 टर्म की परीक्षाएं पहले जून में होनी थीं, लेकिन कोरोना के चलते इन्हें आगे बढ़ा दिया गया. जल्द ही इनकी तारीखों का ऐलान किया जाएगा. हालांकि, यूनिवर्सिटी ने 9 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई है. पहले यह 30 जून थी.
IGNOU June TEE 2021 : ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- ignou.ac.in. पर विजिट करें
- होमपेज पर Online submission of exam form June 2021 Term पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर नया पेज दिखेगा.
- इसमें दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और एग्जाम फॉर्म पर जाएं.
- यहां सभी जानकारी भरें और एग्जाम फीस पे करें.
- फॉर्म को सब्मिट करें.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख भी बढ़ी
परीक्षा फॉर्म भरने के अलावा IGNOU ने जुलाई 2021 सत्र के लिए एक बार फिर री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब 15 जुलाई तक री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा इग्नू ने जून 2021 के परीक्षा फॉर्म, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और फील्ड वर्क जर्नल जमा करने की समय सीमा भी 15 जुलाई तक बढ़ा दी.
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें