scorecardresearch
 

ICSE, ISC Board Exam 2021: 10वीं-12वीं की परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव, देखें नई एग्जाम डेट शीट

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) की कुछ विषयों की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है. CISCE ने परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट, cisce.org पर जारी किया है.

Advertisement
X
cisce.org, Revised Exam Shedule released
cisce.org, Revised Exam Shedule released

ICSE ISC Board Exam Revised Time Table 2021: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) की कुछ विषयों की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है. 

ICSE ISC Board Exam 2021 की संशोधित डेट शीट सोमवार को जारी की गई है. CISCE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट, cisce.org पर जारी किया है. जिन स्टूडेंट्स को ICSE ISC Board Exam में शामिल होना है वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर संशोधित डेट शीट चेक कर सकते हैं.

वेबसाइट पर जारी संशोधित टाइम टेबल के मुताबिक 13 और 15 मई को ICSE (10वीं) की कोई परीक्षा नहीं होगी. 13 मई को होने वाला एग्जाम 04 मई को जबकि 15 मई को होने वाली परीक्षा अब 22 मई को आयोजित होगी. इसके अलावा आर्ट पेपर 3 (ऑरिजनल कॉम्पोजिन) और आर्ट पेपर 4 (एप्लाइड आर्ट) का एग्जाम 29 और 05 जून को होगा.

CISCE के मुख्य कार्यपालक और सचिव गेरी अराथून ने कहा कि इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सकेंडरी एजुकेशन (ICSE) के तहत कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 05 मई से 07 जून के बीच होंगी. जबकि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ISC) के तहत 12वीं के एग्जाम 8 अप्रैल से 16 जून तक होंगे. जुलाई तक रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे.

Advertisement

ICSE ISC Board Exam Revised Time Table देखने के लिए यहां क्लिक करें.

आधिकारिक वेबसाइट (cisce.org) पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Advertisement
Advertisement