
NTA JEE Main 2021 Result Declared @jeemain.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Main 2021 के पहले सेशन के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. फरवरी सेशन में शामिल हुए 6 लाख से अधिक कैंडिडेट्स के लिए स्कोरकार्ड jeemain.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं. अभी कैंडिडेट्स की ऑल इंडिया रैंक जारी नहीं की गई है. छात्रों की ऑल इंडिया रैंक सभी 4 फेज के एग्जाम के बाद जारी की जाएगी. आखिरी फेज के एग्जाम मई में आयोजित किए जाएंगे.
आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर स्कोरकार्ड चेक करने का लिंक लाइव है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र इस लिंक पर जाएं और लॉगिन पेज पर मांगी गई डिटेल्स दर्ज कर लॉगिन करें. अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी दर्ज कर सब्मिट करें और स्कोरकार्ड स्क्रीन पर नज़र आ जाएगा. छात्र इसे अपने पास डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि परीक्षा इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण पैदा स्थितियों के कारण 4 बार में आयोजित की जा रही है. अगला सेशन मार्च, फिर अप्रैल और मई में आयोजित किया जाएगा. छात्र सभी सेशंस में परीक्षा दे सकते हैं और सबसे बेस्ट स्कोर के आधार पर ही ऑल इंडिया रैंक तैयार की जाएगी. जो कैंडिडेट्स JEE Main एग्जाम में क्वालिफाई होंगे, वे 03 जुलाई को होने जा रही JEE Advanced परीक्षा में शमिल होने के भी पात्र होंगे. अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद हैं.
स्कोरकार्ड चेक करके डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें