scorecardresearch
 

ICAI CA May Final Inter Result Out: दिल्ली के शिवम मिश्रा बने फाइनल टॉपर, इंटर रिजल्ट में कुशाग्र रॉय ने मारी बाजी

CA 2024 Result Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (ICAI) ने चार्टर्ड एकाउंटेंट फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्सेस के लिए मई 2024 में आयोजित परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. सीए फाइनल में शिवम मिश्रा ने टॉप किया है और इंटर के परिणाम में कुशाग्र रॉय ने पहला स्थान प्राप्त किया है.

Advertisement
X
ICAI CA Results 2024
ICAI CA Results 2024

ICAI CA May Final and Toppers List 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए इंटर और फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में दिल्ली के रहने वाले शिवम मिश्रा ने पहली रैंक हासिल की है. सीए इंटर में दोनों ग्रुप में कुल 18.42 फीसदी छात्र पास हुए हैं और सीए फाइनल में 19.88 फीसदी छात्रों ने एग्जाम क्लियर कर लिया है. जिस कैंडिडेट्स ने इस साल सीए की परीक्षा थी, वे मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ-साथ इंस्टीट्यूट ने टॉपर्स की लिस्ट भी शेयर की है.

फाइनल में शिवम मिश्रा और इंटर में कुशाग्र रॉय ने किया टॉप

सीए फाइनल की परीक्षा में राजधानी दिल्ली के शिवम मिश्रा ने टॉप किया है. शिवम मिश्रा के 83.33 % अंक आए हैं. दूसरे नंबर पर वर्षा अरोड़ा हैं, जिसके 80 प्रतिशत यानी कि 480 मार्क्स आए हैं. फाइनल की परीक्षा में तीसरे स्थान पर 477 मार्क्स के साथ किरण राजेंद्र सिंह ने 79.5% हासिल किए हैं और चौथे स्थान पर गिलमान सालिम अंसारी हैं.

वहीं, सीए इंटर में भिवाड़ी के रहने वाले कुशाग्र रॉय ने टॉप किया है. कुशाग्र को 89.67 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. कुशाग्र के कुल 538 मार्क्स आए हैं. वहीं, दो कैंडिडेट्स ने सेकेंड रैंक हासिल की है. इसमें युग सचिन करिया को 526 अंक मिले हैं औक यज्ञ ललित चंद्रक को भी 526 अंक मिले हैं. 

रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

Advertisement

स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in/caresult, icai.org, या icai.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब सीए इंटरमीडिएट या सीए फाइनल परिणाम मई 2024 का टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आपके सामने एक नया होमपेज खुलकर आएगा, जहां आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण या रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: मांगी गई जरूरी डिटेल्स डालने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका सीए इंटरमीडिएट या सीए फाइनल मई 2024 का परिणाम स्क्रीन पर नजर आएगा.
स्टेप 6: रिजल्ट को अच्छी तरह चेक करें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.

ca results

इतने कैंडिडेट्स हुए पास

सीए फाइनल में इस साल पहले ग्रुप में कुल 74,887 छात्रों ने परीक्षा दी थी, इनमें से कुल 20,479 कैंडिडेट्स पास हुए हैं. वहीं, दूसरे ग्रुप में 58891 छात्रों ने परीक्षा दी इनमें से 21408 पास हुए है. दोनों ग्रुप देने वालों की संख्या 35,819 थी जिनमें से 7122 यानी 19.88 फीसदी पास हुए है.

सीए इंटर में इस साल पहले ग्रुप में कुल 1,17,764 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें से कुल 31,978 छात्रों को सफलता हासिल हुई. वहीं, दूसरे ग्रुप में 71,145 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 13,008 पास हुए. वहीं, दोनों ग्रुप देने वालों की संख्या 59,956 थी जिनमें से 11,041 यानी 18.42 फीसदी पास हुए हैं.

Advertisement

ग्रुप 1 के लिए सीए फाइनल परीक्षा 2, 4 और 6 मई को और ग्रुप 2 के लिए 8, 10 और 12 मई को आयोजित की गई थी, जबकि मई 2024 के लिए सीए इंटर परीक्षा 3 से 13 मई तक आयोजित की गई थी, जिसमें दोनों ग्रुप शामिल थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement