scorecardresearch
 

GPSC Prelims Final Key 2021: प्रीलिम्स परीक्षा की फाइनल Answer Key जारी, ऐसे करें डाउनलोड

GPSC Prelims Final Key 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने माइनिंग सिरदार (सहायक), कक्षा -3 पद के लिए अंतिम कुंजी जारी की है. यहां जानें कैसे डाइनलोड कर सकते हैं फाइनल आंसर की.

Advertisement
X
GPSC Prelims Final Key 2021
GPSC Prelims Final Key 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात आयोग ने जारी की प्रीलिम्स परीक्षा की फाइनल Answer Key
  • आयोग ने Answer key पीडीएफ अपलोड कर दी है

GPSC Prelims Final Key 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने माइनिंग सिरदार (सहायक), कक्षा-3 पद के लिए अंतिम कुंजी जारी की है. जो उम्मीदवार जो 20 फरवरी 2021 को आयोजित माइनिंग सिरदार (सहायक) पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे गुजरात लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - gpsc.gujarat.gov.in पर उपलब्ध अंतिम कुंजी की जांच कर सकते हैं.

गुजरात लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर माइनिंग सिरदार (सहायक), कक्षा- III, (GMDC) (Advt No.145/2019-20) के लिए GPSC प्रीलिम्स फाइनल की 2021 की पीडीएफ अपलोड कर दी है.

गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने 20 फरवरी 2021 को माइनिंग सिरदार (सहायक), कक्षा -3 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी. इसकी प्रोविजनल कुंजी 22-02-2021 को जारी की गई थी और आयोग ने 02 मार्च 2021 तक सुझाव/आपत्ति मांगी थी. अब गुजरात लोक सेवा आयोग ने प्रश्न संख्या 001 - 200 से सीरीज-एम (सीबीआरटी) के लिए अंतिम कुंजी की पीडीएफ अपलोड कर दी है. 


ऐसे करें डाउनलोड

  •  गुजरात लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी-gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं
  • होम पेज पर उपलब्ध न्यूज एंड इवेंट्स लिस्ट सेक्शन में जाएं.
  • Sirdar (Sahayak), Class-3 (GMDC) Class-3 Board / Corporation (A Govt. of Gujarat Undertaking) Final Key (Prelim) - 145/2019-20 - FAK-145-2019-2020. लिंक पर क्लिक करें.
  • आपको अपनी स्क्रीन पर GPSC प्रीलिम्स फाइनल की 2021 की पीडीएफ मिल जाएगी.
  • आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति सहेज सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement