DU Admission CUET 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद (DAV) ने मंगलवार को 2022-23 शैक्षणिक सत्र से केवल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के स्कोर के आधार पर ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन देने का फैसला किया है. दिल्ली विश्वविद्यालय पहले ही कह चुका है कि वह एडमिशन की कट-ऑफ प्रणाली को खत्म कर देगा.
UGC के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने सोमवार को कहा है कि CUET सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए अनिवार्य होगा और कक्षा 12 के नंबरों के आधार पर एडमिशन नहीं होंगे. हालांकि, विश्वविद्यालयों को प्रवेश के लिए 12वीं के नंबरों की न्यूनतम पात्रता मानदंड रखने की छूट रहेगी.
डीयू एकेडमिक काउंसिल के कुछ सदस्यों ने एक असहमति नोट देते हुए कहा कि CUET के माध्यम से प्रवेश की प्रक्रिया और असमान होगी. सदस्यों ने यह भी कहा कि कॉमन टेस्ट की वांछनीयता और व्यवहार्यता के कोई जानकारी नहीं है. यूनिवर्सिटी अभी 70,000 स्टूडेंट्स को एडमिशन दे रही है. ऐसे में एडमिशन का प्रोसेस एक झटके में बदला नहीं जाना चाहिए.
असहमति पत्र में कहा गया कि एक और परीक्षा लागू करने से पैरेंट्स और स्टूडेंट्स पर कोचिंग क्लासेज़ का अतिरिक्त भार बढ़ेगा और वांछित तबके से आने वाले छात्रों को इससे नुकसान होगा. हालांकि, एजेंसी के अनुसार, मंगलवार को हुई काउंसलि की बैठक में यह फैसला लिया गया कि केवल CUET स्कोर के आधार पर छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा. CUET 2022 के लिए एप्लिकेशन की प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगी.