scorecardresearch
 

Delhi Schools Bomb Threat: जिन स्कूलों को धमकी नहीं मिली, वहां भी अभिभावकों की भीड़, पुलिस ने यह कहा

दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को सुबह ई-मेल के जरिये बम की धमकी मिली है, जिसमें 80 स्कूलों के नाम शामिल हैं. जिन स्कूलों का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है, वहां भी पेेरेंट्स अपने बच्चों को लेने पहुंचे थे, स्कूलों के बाहर अभिभावकों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई थी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि मेल फर्जी है, पैनिक क्रिएट ना करें.

Advertisement
X
Delhi schools bomb threeat
Delhi schools bomb threeat

Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को बम की धमकी मिलने से पैनिक क्रिएट हो गया है. ईमेल के जरिये धमकी भरा थ्रेट भेजा गया, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को सूचित किया और बच्चों को घर भेजा गया. ईमेल में दिल्ली और नोएडा के करीब 80 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. हालांकि, दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया है कि बम की धमकी फर्जी है. 

कई स्कूलों को बाहर इकट्ठा हुए पेरेंट्स

स्कूलों को बम से उड़ाने की खबर फैलते ही जिन स्कूलों को धमकी नहीं दी गई है, वहां भी अभिभावक अपने बच्चों को लेने पहुंच गए. सिर्फ लिस्ट में शामिल स्कूलों के बाहर ही नहीं, बल्कि दिल्ली और नोएडा के अन्य स्कूलों के बाहर भी अभिभावकों की भीड़ जुट गई और पैनिक क्रिएट हो गया. दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह सब पैनिक क्रिएट करने के लिए ही किया गया है. खबर मिलते ही चारों तरफ डर का माहौल बन गया है. 

दिल्ली पुलिस की पीआरओ ने कही ये बात

दिल्ली पुलिस ने कहा कि, कहीं कुछ नहीं मिला है, पैनक क्रिएट करने के लिए यह किया गया है. पेरेंट्स को कहना चहूंगी कि वे पैनिक ना करें. प्रोटोकॉल के अनुसार हम काम करे रहे हैं, साथ ही जांच भी चल रही है. इस कॉल का मुद्दा पैनिक फैलाना ही है. दिल्ली पुलिस हर संभव कोशिश करती है, हर कॉल को गंभीरता से लिया जाता है. इलाके की सेफ्टी और सिक्योरिटी में दिल्ली पुलिस कॉम्प्रोमाइज नहीं करती है. गृह मंत्रालय ने भी कहा है कि धबराने की जरूरत नहीं है. 

Advertisement

बता दें कि पुलिस की जांच में अब तक पाया गया है कि धमकी भरे ई-मेल फेक हैं, सभी ई-मेल के आईपी एड्रेस विदेशी पाए गए हैं. प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करके मेल भेजा गया है. यह सभी काफी प्लानिंग से हुआ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement