scorecardresearch
 

CBSE Board Exams Delhi: किसान आंदोलन के बीच कैसे पहुंचें एग्जाम सेंटर? CBSE एग्जाम कंट्रोलर ने बताया तरीका

देशभर में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. साथ ही, राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन के चलते सड़कें जाम हैं. ऐेसे में सीबीएसई की क्या तैयारियां हैं और अगर छात्र जाम में फंस जाएं तो बोर्ड क्या करता है, इन सवालों के जवाब सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज से जानते हैं.

Advertisement
X
CBSE exam controller sanyam bharadwaj
CBSE exam controller sanyam bharadwaj

CBSE बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से जारी हैं जो कि 02 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी. इस साल देश-विदेश के करीब 39 लाख से ज्यादा छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. राजधानी दिल्ली में ही सीबीएसई की परीक्षा के लिए 877 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं लेकिन यहां परीक्षा देना छात्रों के लिए एक टास्क बन गया है जिसका कारण है किसान आंदोलन. इसके चलते सड़के जाम हैं, रूट बदले गए हैं ऐसे में छात्रों को पेपर छूटने, टाइम से पहुंचने की टेंशन सता रही है. हालांकि, इस स्थिति में छात्रों के लिए बोर्ड द्वारा सुविधाएं भी दी गई हैं. सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इस बारे में आजतक से बातचीत की है.

संयम भारद्वाज से जब सवाल किया गया कि दिल्ली में किसान आंदोलन चल रहा है और हर तरफ ट्रैफिक है. ऐसे में किसी बच्चे का एग्जाम छूट जाए या कोई छात्र देरी से पहुंचे तो सीबीएसई इसके लिए काम करता है. संयम भारद्वाज ने कहा कि हम लोग भी इसमें काफी तैयारियां करते हैं और स्कूल भी हमारी मदद करते हैं. सबसे पहले तो यह कि हम बच्चों को एडमिट कार्ड बहुत समय पहले दे देते हैं. हम बच्चों से कहते हैं कि परीक्षा से पहले एक बार एग्जाम सेंटर जरूर देखकर आएं. 

किसान आंदोलन में फंसे छात्रों को पुलिस ने अपने वाहन से छोड़ा एग्जाम सेंटर

आप अपने घर से सेंटर के दो रास्ता देंखे, आप मौसम को देखें, वातावरण को देखें, ट्रैफिक को देखें. हमने अभी देखा कि15 तारीख से परीक्षाएं हैं तो इससे पहले हमने एक एडवाइसरी इशू की, सारे बच्चों को कहा कि मेट्रो से जाइए, समय से निकलिए और हम लोगों ने पुलिस को भी लिखा. हम लोगों ने उनसे निवेदन किया, उनसे बातचीत की. उन्होंने हमें कई एडवाइस दीं और उनपर हमनें अमल किया. मैं धन्यावाद देना चाहूंगा उस फोर्स को. संयम भारद्वाज ने आगे कहा कि फोर्स द्वारा यह चेक किया गया कि कोई छात्र आंदोलन में तो नहीं फंसा हुआ है. ऐसे में एडमिट कार्ड से छात्रों की जांच की और उन्होंने परीक्षा हॉल में अपने वाहन से पहुंचाया.  

Advertisement

CBSE ने जारी किया था नोटिस

बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा जारी हैं जो कि 02 अप्रैल तक चलेंगी. देश की राजधानी में किसान आंदोलन के चलते जगह-जगह पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है. लोग घंटों-घंटों ट्रैफिक जाम में फंस रहे हैं. इस बीच आयोजित की जा रही दिल्ली में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं को लेकर सीबीएसई ने छात्रों और अभिभावकों को जरूरी सलाह देते हुए एक नोटिस जारी किया था.

सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि दिल्ली में मौजूदा स्थिति के कारण, यह उम्मीद की जाती है कि यातायात संबंधी समस्याएं होंगी जिसके कारण परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में देरी हो सकती है. इसलिए, सभी छात्रों को सलाह दी जाती हैं कि वे अपने घरों से जल्दी निकलें ताकि वे सीबीएसई द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार समय पर पहुंच सकें. परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी जाती है, जो सुचारू रूप से चल रही हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement