scorecardresearch
 

CBSE Result Fake Notice: फेक नोटिस को लेकर एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज की ये सलाह, जानें कब जारी होगा रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10 के परिणाम 2024 की घोषणा के बारे में एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि परिणाम आज, 1 मई को घोषित किए जाएंगे. फर्जी नोटिस को लेकर सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने क्या कहा, आइए जानते हैं.

Advertisement
X
CBSE exam controller Sanyam Bharadwaj
CBSE exam controller Sanyam Bharadwaj

CBSE Fake Notice Regarding Board Results:  सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बोर्ड ने इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इसी बीच सीबीएसई के रिजल्ट की घोषणा को लेकर एक फेक नोटिस वायरल हो रहा है. इस नोटिस को सीबीएसई बोर्ड ने पूरी तरह फेक बताया है.

फेक नोटिस में संयम भारद्वाज के फर्जी हस्ताक्षर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं के परिणाम 2024 को 1 मई को घोषित करने का दावा करने वाला एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. नोटिस में सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के जाली हस्ताक्षर के साथ-साथ परिणाम की तारीख, उपलब्धता, उत्तीर्ण मानदंड और मूल मार्कशीट एकत्र करने की जानकारी जैसे विवरण शामिल हैं. 

सीबीएसई पीआरओ रमा शर्मा ने अधिसूचना को फर्जी बताते हुए खारिज कर दिया है और कहा कि परिणाम की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. उन्होंने बोर्ड के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए इस खबर के फर्जी होने की पुष्टि की है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा करें और असत्यापित जानकारी पर विश्वास करने या फैलाने से बचें. 

Advertisement

मई में घोषित किए जाएंगे परिणाम

सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने पहले घोषणा की थी कि 2024 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मई में घोषित किए जाएंगे. बता दें कि छात्रों की कॉपी की मूल्यांकन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और परिणाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है. एक बार जारी होने के बाद, छात्र अपना परिणाम आधिकारिक cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर देख सकेंगे.

फेक नोटिस को लेकर सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर ने कही ये बात

संयम भारद्वाज ने आजतक से बातचीत में फर्जी नोटिस वायरल होने को लेकर कहा था कि "सबसे पहले तो हम ये कहते हैं कि सीबीएसई की वेबसाइट पर ही जाएं, अगर सीबीएसई की वेबसाइट पर सूचना मिल रही है तब ही वह सही है. वहां हर डिवीजन, डिपार्टमेंट के लिए सेक्शन बना हुआ है, आपको सारी सूचना वहां मिलेगी. सोशल मीडिया पर क्या खबर आती है, किसी पेपर में क्या छपता है, किसी टीवी चैनल में क्या आता है, यू-ट्यूब चैनल पर कुछ भी आए. मेरा कहना है कि आप किसी पर भी विश्वास ना करें, सिर्फ वेबसाइट पर लिखी सूचना पर ही विश्वास करें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement