scorecardresearch
 

BSEB Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं की डेटशीट, जानें कब से होंगे एग्जाम

BSEB Class 12th Board Exam: इस साल पहले स्थान पर आने वाले छात्रों को अब एक लाख की जगह दो लाख रुपये नकद, लैपटॉप और एक ई-किंडल दिया जाएगा. दूसरे स्थान पर आने वालों को डेढ़ लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को एक लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी.

Advertisement
X
BSEB Class 10th 12th board exam Datesheet out
BSEB Class 10th 12th board exam Datesheet out

BSEB Class 10th 12th Board Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने वर्ष 2025 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. जारी डेटशीट के अनुसार कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी 2025 से शुरू होकर 15 फरवरी 2025 तक चलेंगी. वहीं, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी.

दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी. छात्र अधिक जानकारी के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शनिवार को वर्ष 2025 के मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी. वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक चलेगी.

टॉपर्स को मिलेगा दोगुना इनाम

इस बार टॉपर्स के लिए इनाम में भी बदलाव किया गया है. इस साल पहले स्थान पर आने वाले छात्रों को अब एक लाख की जगह दो लाख रुपये नकद, लैपटॉप और एक ई-किंडल दिया जाएगा. दूसरे स्थान पर आने वालों को डेढ़ लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को एक लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी. इसके अलावा, इंटर में चौथे और पांचवें स्थान पर रहने वाले छात्रों को 30 हजार रुपये मिलेंगे, जबकि मैट्रिक के चौथे से दसवें स्थान तक के छात्रों को 20 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.

Advertisement

देखें पूरी डेटशीट: PDF देखें

परीक्षा का समय

परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक, और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.

बिहार बोर्ड ने पिछले साल मैट्रिक (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की डेटशीट 4 दिसंबर को जारी कर दी थी. इसीलिए उम्मीद जताई जा रही है कि बीएसईबी बिहार बोर्ड इस साल भी दिसंबर के पहले सप्ताह में डेटशीट जारी कर सकता है. BSEB मैट्रिक, इंटर परीक्षा का टाइम टेबल Facebook और X (Twitter) पर भी शेयर करता है. दोनों कक्षाओं के लिए थ्योरी एग्जाम फरवरी में और प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी में होने की उम्मीद है.

2024 में, BSEB कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 से 23 फरवरी तक आयोजित की गई थीं. बिहार बोर्ड कक्षा 12 की अंतिम परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी तक आयोजित की गई थीं. कक्षा 12 के पेपर दो शिफ्ट में हुए, सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक. वहीं कक्षा 10 की परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गई थीं.

बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 से 20 जनवरी तक और 10वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट 18 से 20 जनवरी तक आयोजित किए गए थे. BSEB ने 23 मार्च को बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 की घोषणा की थी और 87.21 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया गया था जिसमें 82.91 प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हुए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement