scorecardresearch
 

BSEB Bihar Board 10th Re-Exam 2021: कल से होने हैं रीएग्‍जाम, रखनी होगी ये तैयारी

BSEB Bihar Board 10th Re-Exam 2021: शुक्रवार 19 फरवरी को बिहार बोर्ड 10वीं का सोशल साइंस का पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दिया गया था. इसके बाद, 20 फरवरी को अंग्रेजी की परीक्षा के समय सीवान जिले के तीन एग्‍जाम सेंटर्स पर स्‍ट्रांग रूम का लॉक नहीं खुल सका था जिसके चलते परीक्षा स्‍थगित करनी पड़ी थी.

Advertisement
X
BSEB Bihar Board 10th Re-Exam 2021:
BSEB Bihar Board 10th Re-Exam 2021:

BSEB Bihar Board 10th Re-Exam 2021: बिहार बोर्ड 10वीं की रद्द हुई परीक्षाएं सोमवार 08 मार्च और मंगलवार 09 मार्च को आयोजित की जानी हैं. 08 मार्च को सुबह की पहली शिफ्ट में सामाजिक विज्ञान (विषय कोड-111) तथा 09 मार्च को पहली श‍िफ्ट में सीवान के महाराजगंज अनुमंडल के अंतर्गत केवल तीन परीक्षा केन्‍द्रों (सेंटर कोड 9239, 9240, 9242) पर अंग्रजी विषय (विषय कोड- 113) की परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिन छात्राओं और छात्रों की परीक्षा रद्द हो गई थीं, वे अब 08 और 09 मार्च को आयोजित हो रहे रीएग्‍जाम में शामिल होंगे.

बता दें कि शुक्रवार 19 फरवरी को बिहार बोर्ड 10वीं का सोशल साइंस का पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दिया गया था. लगभग 8 लाख छात्राएं और छात्र सुबह की पहली शिफ्ट में एग्‍जाम के लिए उपस्थित हुए थे. परीक्षा से ठीक पहले क्‍वेश्‍चन पेपर की फोटो व्‍हाट्सएप्‍प पर सर्कुलेट होने के बाद परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. इसके बाद 20 फरवरी को अंग्रेजी की परीक्षा के समय सीवान जिले के तीन एग्‍जाम सेंटर्स पर स्‍ट्रांग रूम का लॉक नहीं खुल सका था जिसके चलते परीक्षा स्‍थगित करनी पड़ी थी.

रीएग्‍जाम से पहले बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों को नोटिस जारी कर सभी जरूरी सावधानियां रखने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में 03 मार्च को आधिकारिक नोटिस जारी की जा चुकी है. जो उम्‍मीदवार रीएग्‍जाम में शामिल होने जा रहे हैं, उन्‍हें वास्तविक परीक्षा में लागू सभी नियमों का का पालन करना होगा. परीक्षा कोरोना सावधानियों के साथ आयोजित होंगी और मास्‍क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियम लागू रहेंगे. परीक्षार्थियों को नया एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा और वह अपने मूल एडमिट कार्ड के साथ ही एग्‍जाम सेंटर पर प्रवेश पा सकेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement