scorecardresearch
 

2 स्‍तर तक चेकिंग, CCTV निगरानी के साथ शुरू हुईं बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं

BSEB Bihar Board 12th Exam 2023: राज्‍य के 38 जिलों के 1464 परीक्षा केन्‍द्रों पर 6,36,432 छात्राओं और 6,81,795 छात्रों समेत कुल 13,18,227 परीक्षार्थी इस वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होंगे. आर्ट्स और साइंस स्‍ट्रीम के छात्रों के लिए पहले शिफ्ट की परीक्षा गणित विषय के साथ सुबह 9:30 बजे शुरू हो गई है.

Advertisement
X
BSEB 12th Exam 2023 (representational Image)
BSEB 12th Exam 2023 (representational Image)

BSEB Bihar Board 12th Exam 2023: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज 01 फरवरी 2023 से शुरू हो गई हैं. राज्‍य के 38 जिलों के 1464 परीक्षा केन्‍द्रों पर 6,36,432 छात्राओं और 6,81,795 छात्रों समेत कुल 13,18,227 परीक्षार्थी इस वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होंगे. आर्ट्स और साइंस स्‍ट्रीम के छात्रों के लिए पहले शिफ्ट की परीक्षा गणित विषय के साथ सुबह 9:30 बजे शुरू हो गई है, जबकि दूसरे शिफ्ट में आर्ट्स स्‍ट्रीम के लिए हिंदी विषय की परीक्षा दोपहर 1:45 पर शुरू होगी.

10 मिनट पहले बंद होंगे गेट
बोर्ड ने किसी भी विसंगति से बचने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. एग्‍जाम सेंटर के गेट परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पूर्व बंद कर दिए जाएंगे, इसके बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. जो छात्र दूसरी शिफ्ट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे 1:35 बजे तक अपने एग्‍जाम सेंटर पर जरूर पहुंच जाएं. इसके बाद पहुंचने पर एंट्री नहीं मिलेगी.

2 स्‍तर पर चेकिंग
बता दें कि सभी विषयों में 10 सेट में प्रश्‍न पत्र तैयार किए गए हैं. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केन्‍द्र पर परीक्षार्थियों की 2 स्‍तर पर चेकिंग की जा रही है. पहली चेकिंग एग्‍जाम सेंटर के गेट पर तथा दूसरी चेकिंग हर 25 स्‍टूडेंट्स पर नियुक्‍त एक दण्‍डाधिकारी द्वारा ली जाएगी. परीक्षा केन्‍द्रों पर cctv और वीडियोग्राफी की सुविधा भी उपलब्‍ध कराई गई है. 

Advertisement

इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट्स पर रोक
परीक्षा केन्‍द्र के 200 मीटर दायरे में अनाधिकृत व्‍यक्ति के प्रवेश पर रोक है. इसके साथ ही परीक्षार्थियों को इलेक्‍ट्रॉनिक वॉच, स्‍मार्ट वॉच या मैग्‍नेटिक वॉच पहन कर एग्‍जाम सेंटर पर आने पर प्रतिबंध है. एग्‍जाम सेंटर पर छात्रों के अलावा, वीक्षक तथा अन्‍य पदाधिकारी और कर्मी भी मोबाइल फोन लेकर नहीं आएंगे. छात्र कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्‍लूटूथ, ईयरफोन या कोई भी इलेक्‍ट्रॉनिक गैजैट लेकर एग्‍जाम सेंटर पर नहीं आएंगे.

 

 

Advertisement
Advertisement