scorecardresearch
 

Bihar Board Topper: गरीबी के चलते टूटा था CA बनने का सपना, अब होनहार बेटी करेगी पूरा

Success Story: सोनम के पिता अश्विनी पेशे से किसान हैं. वह भी पढ़ाई का शौक रखते थे और जीवन में पढ़-लिख कर CA बनना चाहते थे. गरीबी के चलते वे अपने सपने को पूरा नहीं कर पाए मगर बेटी के लिए वो ही सपना देखते हैं.

Advertisement
X
Sonam Commerce Fourth Topper
Sonam Commerce Fourth Topper

Bihar Board Topper: बारूण के कैथी गांव के किसान की बेटी सोनम ने कॉमर्स स्‍ट्रीम में पूरे राज्य में चौथा स्थान प्राप्‍त किया है. उन्‍होंने 468 नंबर पाकर मेरिट लिस्‍ट में अपनी जगह बनाई है. सोनम ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई कर CA बनना चाहती हैं. 

अपनी सफलता का श्रेय उन्‍होंने अपने परिजनों के अलावा कोचिंग संस्थान के निदेशक अनिल कुमार सिंह को दिया है. उन्‍होंने कहा कि कोचिंग के शिक्षक उन्‍हें काफी सपोर्ट करते थे. हर वक्त पढ़ाई में जो भी कठिनाइयां आती थीं, उसी समय उसके लिए मदद करते थे. समय रहते किस तरह से कैसे पढ़ाई करना है और कैसे तैयारी कर आगे बढ़ना है, यह सभी बातें बताते थे.

सोनम ने कहा, 'मुझे विश्वास नहीं था कि हम स्टेट टॉपर में शामिल होंगे. जितनी मेहनत से हमने पढ़ाई की उसकी सफलता सामने देखने को मिल गई. पढ़ाई के दौरान कठिनाइयां तो बहुत सारी आईं, लेकिन किसी भी समस्या को कठिन समस्या बनने नहीं दिया बल्कि उसे आसानी से निपटाया. सभी घरेलू काम करते हुए हमने मेहनत से पढ़ाई की और आज इस मुकाम तक पहुंची.'

Advertisement

पिता नहीं बन पाए थे CA
सोनम के पिता अश्विनी पेशे से किसान हैं. वह भी पढ़ाई का शौक रखते थे और जीवन में पढ़-लिख कर CA बनना चाहते थे. गरीबी के चलते वे अपने सपने को पूरा नहीं कर पाए मगर बेटी के लिए वो ही सपना देखते हैं. सोनम ने भी अब पिता का सपना पूरा करने की ठानी है और उस राह पर भी हैं.

 

Advertisement
Advertisement