scorecardresearch
 

BHU ने गरीब स्‍टूडेंट्स के लिए शुरू की ब्‍याज-मुक्‍त लोन स्‍कीम, 1 हजार छात्रों को मिलेगा लाभ

BHU Interest Free Loan Scheme: योजना के तहत, जिन छात्रों के परिवार के पास BPL (गरीबी रेखा से नीचे) कार्ड है, या जिनके माता-पिता COVID-19 से मर चुके हैं या नहीं हैं, और बच्चा उनकी कमाई पर निर्भर था, उन्हें 12,000 रुपये की वार्षिक आर्थिक सहायता दी जाएगी. 

Advertisement
X
BHU Loan Scheme:
BHU Loan Scheme:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब तक करीब 200 आवेदन आ चुके हैं
  • 103 आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है

BHU Interest Free Loan Scheme: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण शिक्षा प्राप्त करने में चुनौतियों का सामना करने वाले अपने छात्रों के लिए ब्याज मुक्त लोन स्‍कीम शुरू की है. इस योजना के तहत, जिन छात्रों के परिवार के पास BPL (गरीबी रेखा से नीचे) कार्ड है, या जिनके माता-पिता COVID-19 से मर चुके हैं या नहीं हैं, और बच्चा उनकी कमाई पर निर्भर था, उन्हें 12,000 रुपये की वार्षिक आर्थिक सहायता दी जाएगी. 

ऐसा इसलिए किया गया है ताकि ये सभी छात्र विश्वविद्यालय में निर्बाध रूप से अपनी शिक्षा पूरी कर सकें. योजना का लाभ उठाने के लिए दो फैकल्‍टी मेंबर्स का रिकमेंडेंशन आवश्यक है. यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो सुधीर कुमार जैन ने बयान में कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों को हर संभव मदद करेगा ताकि वे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें. उन्होंने कहा कि वित्तीय सहायता ब्याज मुक्त ऋण होगी.

अभी तक इस योजना का लाभ करीब एक हजार छात्रों को दिया जाएगा. इस संबंध में अब तक करीब 200 आवेदन आ चुके हैं और 103 आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है. इसमें कहा गया है कि रोजगार मिलने के बाद छात्र दो साल में किश्तों में कर्ज का भुगतान कर सकेंगे. बयान में कहा गया है कि ऋण के भुगतान की जिम्मेदारी न तो छात्र के माता-पिता पर होगी और न ही उन संकाय सदस्यों पर, जिन्होंने ऋण के लिए छात्रों के नाम की सिफारिश की थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement