
School Timing Changed: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है. जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों का मौसम भी बदल गया है. मध्य प्रदेश में ठंड और शीतलहर के चलते स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है.
स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पहले भोपाल और अब ग्वालियर जिले में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का टाइम बदला गया है. ग्वालियर में नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूल सुबह 9 बजे से से खुलेंगे.
8वीं तक के स्कूल के साथ आंगनबाड़ी का भी टाइम बदला
मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कोहरे और तापमान के उतार-चढ़ाव को देखते हुए ग्वालियर के स्कूल खुलने का समय बढ़ा दिया गया है. शीतलहर के चलते कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में साफ कहा गया है कि 8वीं तक के सभी स्कूल 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक सुबह 9 बजे खुलेंगे. यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों सहित सीबीएसई और आईसीएसई पर लागू होगा. इसके अलावा आंगनबाड़ियों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगा.

इससे पहले, भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर अगले आदेश तक जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के खुलने का समय बढ़ा दिया है. भोपाल में सभी स्कूल अब सुबह 9 बजे से खुलेंगे. भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के अनुसार जिलेभर के स्कूल सुबह 9 बजे के पहले नहीं खोले जा सकेंगे. अब गुरुवार से स्कूल नए समय पर खुलेंगे. यह निर्देश सभी सीबीएसई, आईसीएसई और एमपी बोर्ड से जुड़े स्कूलों के लिए जारी किया गया है.

मध्य प्रदेश में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड
दरअसल, उत्तर भारत से आने वाली हवाओं के कारण बीते 2 दिनों से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार की बीती रात प्रदेश के 24 से अधिक शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक ठंडी रात पचमढ़ी में रही. यहां 24 घंटे में 5.5 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
वहीं जबलपुर, उमरिया, नौगांव, रायसेन और राजगढ़ में पारा 7 डिग्री के नीचे पहुंच गया. मंगलवार को भी भोपाल में शीतलहर के साथ-साथ कोल्ड डे भी रिकॉर्ड किया गया था जिसमें दिन और रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी.