B.Ed vs BSTC विवाद मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने बीएसटीसी करने वाले उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने प्राइमरी स्कूल में टीचर के लिए बीएड धारकों अपात्र घोषित कर दिया है. राजस्थान में लंबे से समय चल रहा बीएसटीसी बनाम बीएड विवाद खत्म हो गया है. कोर्ट के फैसले के बाद माना जा रहा है कि भले ही कोर्ट का फैसला राज्यस्थान के एक मामले में आया है लेकिन इसका पूरे देश पर पड़ सकता है और सबसे पहले बिहार ने चल रही 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती पर पड़ेगा.
दरअसल, SC ने बीएसटीसी करने वाले देशभर के लाखों उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है और प्राथमिक वर्ग की शिक्षा के लिए केवल BSTC को पात्र मानते हुए बीएड कर चुके उम्मीदवारों को अपात्र माना है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के 30 मई 2018 के नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है और राज्य सरकार की पॉलिसी पर मुहर लगाई है. राजस्थान सरकार की तरफ से वरिष्ठ वकील मनीष सिंघवी ने कोर्ट में पक्ष रखा था. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने यह आदेश दिया है.
NCTE नोटिफिकेशन के बाद शुरू हुआ था विवाद
28 जून 2018 को एनसीटीई ने एक नोटिफिकेशन निकालकर कहा कि लेवल-1 के लिए बीएड डिग्रीधारी भी पात्र होंगे. वहीं नियुक्ति मिलने के बाद उन्हें 6 महीने में एक ब्रिज कोर्स करना पड़ेगा. इसी नोटिफिकेशन से पूरे देश में यह विवाद शुरू हो गया था. इसके चलते बीएसटीसी और बीएड डिग्रीधारी आमने-सामने हो गए थे. इसके बाद हाईकोर्ट में नोटिफिकेशन के खिलाफ और पक्ष में याचिकाएं दायर हुई थीं.
बिहार शिक्षक भर्ती पर पड़ेगा असर?
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने जून 2023 में राज्य में शिक्षक पदों पर कुल 170461 रिक्तियों के लिए भर्ती निकला थी. योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 12 जुलाई 2023 तक समय दिया गया था. इस भर्ती अभियान में प्राइमरी टीचर (कक्षा 1 से 5) के कुल 79943 पद, टीजीटी टीचर (कक्षा 9-10) के 32916 पद और पीजीटी टीचर (कक्षा 11-12) के 57602 पद शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कक्षा 1 से 5 के लिए लगभग 7.4 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इनमें बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 5 लाख है.
बिहार में प्राथमिक कक्षा (कक्षा 1 से 5वीं तक) नियुक्ति में बीएड डिग्री वालों के लिए शर्त है कि उन्हें नियुक्ति के दो साल के अंजर 6 महीने का ब्रिज कोर्स करना होगा. फिलहाल वर्तमान में भी बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से चल रही भर्ती प्रक्रिया में भी यही प्रावधान लागू है. आयोग ने अभी इसे लेकर कोई नया नोटिस जारी नहीं किया है. बीएड धारक आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
दूसरी ओर बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 से 26 अगस्त 2023 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा तारीख से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, यहां चेक करें-