ग्रेटर नोएडा में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. हॉस्टल रूम में छात्रा का शव फंदे से लटका मिला. मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें छात्रा ने खुद के साथ हैरेसमेंट होने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद से यूनिवर्सिटी में छात्रों ने जम कर हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस और छात्रों के बीच नोकझोंक की भी खबर है. यह घटना नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के यूनिवर्सिटी की है.
पुलिस ने क्या कहा?
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि हॉस्टल में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं. मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है." फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है सुसाइड नोट और अन्य सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.
छात्रा के पास से सुसाइड नोट बरामद
छात्रा के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. जिसमें उसने लिखा है- अगर मैं मर गयी, तो पीसीपी और डेंटल सामग्री (PCP and Dental material) के शिक्षक जिम्मेदार हैं. महिंदर सिक्स ((Mahinder Six) और शैंग मैम (Shaing Maam) मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं. मैं चाहती हूं कि वे सलाखों के पीछे जाएं. उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है. उन्होंने मुझे अपमानित किया. मैं समय के कारण तनाव में रहा हूं. मैं चाहता हूं कि उन्हें लंबे समय तक यही सब सहना पड़े. मुझे अफ़सोस है कि मैं ऐसे नहीं जी सकती, अब कभी नहीं.