scorecardresearch
 
Advertisement
नॉलेज

किस शहर को कहते हैं 'School Capital of India'

Photo: (AI Generated)
  • 1/10

भारत में अभी 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं. हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की अपनी अलग खासियत है. इनकी पहचान उनके शहर और वहां की विशेषताओं से भी होती है.

Photo: AI Generated Image
  • 2/10

हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है.  शिक्षा की शुरुआत स्कूल से होती है, जहां बच्चा पहली कक्षा से ही देश के भविष्य के लिए तैयार होना शुरू कर देता है.

Photo: AI Generted
  • 3/10

लेकिन क्या आप जानते हैं किस शहर को कहते हैं 'School Capital of India'.
 

Advertisement
Photo: AI Generated)
  • 4/10

भारत में देहरादून (Dehradun) को School Capital of India (भारत की स्कूल राजधानी) कहा जाता है.

Photo: AI Generated
  • 5/10

देहरादून उत्तराखंड राज्य की राजधानी है और शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है.
 

Photo : AI Generated Image
  • 6/10

इसे “स्कूल कैपिटल” इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां देश के कई टॉप बोर्डिंग स्कूल हैं.

Photo: AI Generated Image
  • 7/10

इस शहर की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण पढ़ाई के लिए आदर्श माना जाता है.

Photo: AI Generated
  • 8/10

यहां के स्कूलों में देश और विदेश के छात्र पढ़ने आते हैं. इन स्कूलों ने कई बड़े नेता, खिलाड़ी और अधिकारी तैयार किए हैं.
 

Photo: AI Generated
  • 9/10

देहरादून की स्कूलिंग परंपरा ब्रिटिश काल से चली आ रही है. देहरादून का मौसम भी छात्रों के लिए बहुत अनुकूल रहता है.
 

Advertisement
Photo: AI Generated
  • 10/10

इसी कारण से देहरादून को पूरे भारत में “School Capital of India” कहा जाता है.

Advertisement
Advertisement